Watch: अमेरिका पर चढ़ा क्रिकेट का बुखार, विराट-बटलर के पोस्टर ने लूटा लोगों का दिल

T20 World Cup 2024: क्रिकेट के पूरे इतिहास में कभी नहीं हुआ जब अमेरिका ने किसी क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी की हो। लेकिन अब पहली बार होगा जब यूएसए में कोई क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा हो। इस साल टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए में किया जाएगा और करीब एक महीने तक […]

Advertisement
Watch: अमेरिका पर चढ़ा क्रिकेट का बुखार, विराट-बटलर के पोस्टर ने लूटा लोगों का दिल

Sajid Hussain

  • May 29, 2024 8:08 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

T20 World Cup 2024: क्रिकेट के पूरे इतिहास में कभी नहीं हुआ जब अमेरिका ने किसी क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी की हो। लेकिन अब पहली बार होगा जब यूएसए में कोई क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा हो। इस साल टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए में किया जाएगा और करीब एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से होगा। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही अमेरिका में क्रिकेट को लेकर दीवानगी बढ़ती हुई नजर आ रही है। अब अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में टाइम्स स्क्वायर पर आने वाले विश्व कप को प्रमोट करने के लिए एक वीडियो दिखाया गया, जिसमें विराट कोहली, जोस बटलर, शाहीन शाह अफरीदी सहित तमाम कई क्रिकेटर नजर आ रहे हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टाइम्स स्क्वायर पर अक्सर टूर्नामेंट्स, कॉन्सर्ट्स या बड़े इवेंट्स को बढ़ावा देने के लिए वीडियो चलाई जाती रही हैं। वहीं अमेरिका के तीन शहर टेक्सास, न्यूयॉर्क और फ्लोरिडा में लोगों के भीतर क्रिकेट को लेकर खासा उत्साह बढ़ रहा है।

इन अमेरिकी शहरों में बढ़ रहा क्रिकेट का क्रेज

गौरतलब है कि टी20 विश्व कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज के 6 और यूएसए के 3 स्टेडियमों को चुना गया था। यूएसए की बात करें तो न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क और टेक्सास में मौजूद ग्रैंड प्रेयेर स्टेडियम में टी20 विश्व कप 2024 के कुल 16 मुकाबले खेले जाएंगे। बाकी बचे मुकाबलों की मेजबानी वेस्टइंडीज के 6 मैदानों में की जाएगी।

न्यूयॉर्क शहर में होगा भारत का पहला मैच

भारत की टीम टी20 विश्व कप में अपने अभियान का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल भारतीय टीम ने इसी शहर में अपना अभ्यास कर रही है। न्यूयॉर्क में मौजूद इस मैदान में एकसाथ 34 हजार लोग मुकाबले का मजा ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें-

IPL 2024: कोलकाता को जीत के बाद मिले इतने रूपये की प्राइज़ मनी, वहीं हैदराबाद पर भी हुई पैसों की बारिश

Advertisement