Heatwave: देश का अधिकतर राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में आसमान से आग का गोला बरस रहा है. तापमान रोज रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में मंगलवार को अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया […]
Heatwave: देश का अधिकतर राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में आसमान से आग का गोला बरस रहा है. तापमान रोज रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में मंगलवार को अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली-एनसीआर में इस वक्त भीषण लू चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3-4 दिनों तक पूरा उत्तर भारत इसी स्थिति में रहेगा. फिलहाल लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने कहा है कि बुधवार को यानी आज दिल्ली के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ेगी. इस दौरान आसमान साफ रहेगा और दिन में गर्म हवाएं चलेंगी. बढ़ती गर्मी और लू के कारण उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पंजाब में अगले 3 दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
बता दें कि राजस्थान में गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. चुरू में मंगलवार को अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह सामान्य से 7.5 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं की वजह से दिल्ली के बाहरी इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी हुई है.
Heat Wave In Delhi: दिल्ली की गर्मी ने तो ‘डेथ वैली’ को भी पीछे छोड़ दिया!