• होम
  • Viral
  • जर्मन शख्स ने TajMahal के सामने किया ऐसा डांस, वीडियो हुआ वायरल

जर्मन शख्स ने TajMahal के सामने किया ऐसा डांस, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: नोएल रॉबिन्सन जर्मन इंफ्लुएंसर ताजमहल में रील बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. ताजमहल निस्संदेह भारत के सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है। अक्सर अपनी हुडी में अपने बड़े बालों को छिपाकर रखने वाले इस इंफ्लुएंसर को लोग काम डाउन बॉय के नाम से जानते हैं। भारत में प्रतिदिन करोड़ो विदेशी घूमने […]

Taj Mahal
inkhbar News
  • May 28, 2024 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: नोएल रॉबिन्सन जर्मन इंफ्लुएंसर ताजमहल में रील बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. ताजमहल निस्संदेह भारत के सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है। अक्सर अपनी हुडी में अपने बड़े बालों को छिपाकर रखने वाले इस इंफ्लुएंसर को लोग काम डाउन बॉय के नाम से जानते हैं।

भारत में प्रतिदिन करोड़ो विदेशी घूमने आते हैं, विदेशियों को भारत का कल्चर भी बहुत ज्यादा पसंद आता है और विदेशी लोग इसे प्रमोट भी करते हैं. आजकल अपने बड़े बाल वाले एक विदेशी शख्स को तो हमेशा इंस्टाग्राम पर रील बनाते हुए देखा होगा . जिसे लोग काम डाउन बॉय के नाम से भी जानते है। हाल ही में, कंटेंट क्रिएटर नोएल रॉबिन्सन ने ताजमहल के सामने एक वीडियो बनाया और IGMOR और कुलदीप मानक के ट्रेंडिंग गाने जिंद काढ़ के पर डांस किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Noel Robinson (@noelgoescrazy)

जर्मन-नाइजीरियाई डांसर ने खुद को इस भूमिका में पूरी तरह से शामिल कर दिया है. क्योंकि वह पूरी तरह से भारतीय पोशाक पहने हुए दिखाई दिए। नोएल रॉबिन्सन ने शेरवानी सेट पहना था और एक फैंसी टोपी के साथ लुक को पूरा किया। कोरियोग्राफी पूरी करने के बाद भी टोपी उनके सिर पर बरकरार थी। आजकल ये भारत भ्रमण पर निकले है और सोशल मीडिया पर अपना जलवा बिखेर रहे है। आजकल विदेशी इन्फ्लुएंसर नोएल का वीडियो इंस्टाग्राम पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, उस वीडियो में वो ताजमहल में एक पंजाबी गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

क्या हैं यूज़र्स के रिएक्शन

इस मज़ेदार डांस विडियो को नोएल ने अपनी noelgoescrazy इंस्टाग्राम आइडी पर शेयर कर लिखा की , “राजकुमार जैसा महसूस हुआ! प्रतिष्ठित ताजमहल के सामने झूमते हुए।” इस क्लिप को 24 घंटे से भी कम समय में 4 लाख 43 हज़ार से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं, और 8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चूका है। कमेंट में कई लोगों ने लिखा ”ताज क्या दिखा ये तो उस्ताद जाकिर हुसैन बन गया”.उनके डांस और खुशमिजाज़ व्यक्तित्व की तारीफ़ की। इस पर कमेंट करते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “ओह माय गॉड, उनके एक्सप्रेशन सबसे बढ़िया हैं। और वहीँ किसी यूज़र्स ने लिखा ”भाई कोई इससे आधार कार्ड दो”. ” एक और शख्स ने लिखा, “भाई, इस आउटफिट में तुम बहुत अच्छे लग रहे हो।

यह भी पढ़ें-

Monsoon Latest Update: कुछ ही दिनों बाद हो जाएगी मानसून की एंट्री, इन राज्‍यों में होगी सामान्‍य से ज्यादा बारिश