नई दिल्ली। MP Sagar Viral Video: मध्य प्रदेश के सागर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां कार बिना ड्राइवर के ही सड़क पर दौड़ने लगी और एक शख्स को रौंद दिया। इस दौरान कार में दो पुलिसकर्मी भी सवार थे। अब वीडियो वायरल होने के बाद कार में […]
नई दिल्ली। MP Sagar Viral Video: मध्य प्रदेश के सागर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां कार बिना ड्राइवर के ही सड़क पर दौड़ने लगी और एक शख्स को रौंद दिया। इस दौरान कार में दो पुलिसकर्मी भी सवार थे। अब वीडियो वायरल होने के बाद कार में बैठे दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। वहीं कार की चपेट में आए शख्स की हालत अब ठीक है।
#Shocking news |
मध्य प्रदेश के सागर में बिना ड्राइवर के चल पड़ी स्कॉर्पियो, अंदर बैठे पुलिस अफसर नहीं कर पाए कंट्रोल;सफाईकर्मी को कुचला. एसपी सागर ने दोनों इंस्पेक्टर्स को किया सस्पेंड#viralvideo #CCTV_LIVEvideo #MadhyaPradesh #CCTVFootage pic.twitter.com/e2E0u1jN19
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) May 27, 2024
बता दें कि पुलिस की एक एसयूवी अचानक ढलान से लुढ़कते हुए आगे बढ़ने लगी। कार की रफ्तार धीरे-धीरे तेज हो गई और इस दौरान सड़क की सफाई कर रहे एक सफाई कर्मचारी को टक्कर मार दी। बता दें कि कार सफाई कर्मचारी के ऊपर से गुजर गई तथा एक दीवार से टकरा गई। दीवार से टकराने के बाद कार रुक गई तथा उसमें से एक अधिकारी को बाहर निकलते भी देखा जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक, देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे तथा महिला थाना प्रभारी आनंद सिंह खाना खाने एक होटल में गए थे। घटना के समय गाड़ी में इंस्पेक्टर आनंद सिंह, ड्राइविंग सीट के बगल की सीट पर बैठे थे वहीं ड्राइवर इंस्पेक्टर रोहित डोंगरे के साथ होटल में था। बता दें कि इसी वक्त ढलान पर खड़ी गाड़ी अचानक लुढ़कने लगी और सफाई कर रहे सफाईकर्मी को कुचल दिया।
Indigo Flight में बम की खबर से मचा हड़कंप, इमरजेंसी विंडो से कूदते दिखे लोग