PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले न्यूज़ एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिया। इंटरव्यू में उनसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जुड़ा हुआ सवाल भी पूछा गया। दरअसल अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने […]
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले न्यूज़ एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिया। इंटरव्यू में उनसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जुड़ा हुआ सवाल भी पूछा गया। दरअसल अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने ही जेल भेजवाया।
इसका जवाब आज पीएम मोदी ने दिया है। पीएम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोप पर इंटरव्यू में कहा कि ये पाप उन्होंने किया है। मैं उसके खिलाफ बोल रहा हूं इसलिए उन्हें झूठ बोलने के लिए इस तरह की बातें बोलनी पड़ रही है। बेहतर होगा कि ये लोग( विपक्ष) संविधान पढ़ लें, देश का कानून पढ़ लें। मुझे किसी ने कुछ कहने की जरूरत नहीं है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोप ‘पीएम मोदी तय करते हैं कि कौन जेल जाएगा’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बेहतर होगा कि ये लोग संविधान पढ़ लें, देश के कानून पढ़ लें, मुझे किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है।” pic.twitter.com/GgDEycQurE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
पीएम मोदी ने इंटरव्यू में पश्चिम बंगाल को लेकर कहा कि वहां पर TMC अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में हम 3 थे और बंगाल की जनता ने हमें 80 पर पहुंचा दिया। हमें पिछले चुनाव में भारी बहुमत मिला था। इस बार पूरे हिंदुस्तान में अगर बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट कोई होगा तो वह पश्चिम बंगाल होने वाला है। भाजपा को सबसे अधिक सफलता पश्चिम बंगाल में मिल रही है। वहां का चुनाव इस बार एक तरफा है।
मौत का सौदागर तो कभी गंदी नाली का कीड़ा… PM मोदी बोले- गालियां खा-खा कर बना गया गाली प्रूफ