Advertisement
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • Film ‘Badki Bahu Chhotki Bahu’:भोजपुरी फिल्म ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ को OTT पर किया गया रिलीज, किस प्लेटफार्म पर दिखाई देगी यह फिल्म

Film ‘Badki Bahu Chhotki Bahu’:भोजपुरी फिल्म ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ को OTT पर किया गया रिलीज, किस प्लेटफार्म पर दिखाई देगी यह फिल्म

मुंबई:भोजपुरी फिल्म ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ (Film ‘Badki Bahu Chhotki Bahu’) का ट्रेलर जब रिलीज किया गया था, तब यह फैन्स ने इसको खूब पसंद किया था. जिसके बाद इस फिल्म के गाने बिलइया खानी म्याऊं म्याऊं और करवा चौथ रिलीज हुआ. ट्रेलर के साथ इन गानों ने भी फैन्स का दिल जीता. फिल्म ‘बड़की […]

Advertisement
Film 'Badki Bahu Chhotki Bahu': Bhojpuri film 'Badki Bahu Chhotki Bahu' was released on OTT, on which platform this film will be shown
  • May 26, 2024 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

मुंबई:भोजपुरी फिल्म ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ (Film ‘Badki Bahu Chhotki Bahu’) का ट्रेलर जब रिलीज किया गया था, तब यह फैन्स ने इसको खूब पसंद किया था. जिसके बाद इस फिल्म के गाने बिलइया खानी म्याऊं म्याऊं और करवा चौथ रिलीज हुआ. ट्रेलर के साथ इन गानों ने भी फैन्स का दिल जीता. फिल्म ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ (Film ‘Badki Bahu Chhotki Bahu’) में देवरानी-जेठानी की खट्टी-मीठी नोकझोंक को दिखाया गया. इस फिल्म की कहानी फैमिली ड्रामा पर आधारित है. ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ फिल्म’ में लीड रोल काजल राघवानी और रानी चटर्जी ने निभाया है. जबकि इस फिल्म में अंशुमान सिंह राजपूत, जय यादव, मनोज टाइगर, किरण यादव और प्रेम दुबे भी हैं. इस भोजपुरी फिल्म को मंजुल ठाकुर ने निर्देशित किया है जबकि फिल्म में म्यूजिक ओम झा ने दिया है. आप इस फिल्म को कहां देख सकते हैं आइए बताते हैं.

25 मई को ओटीटी पर हुई रिलीज

25 मई को काजल राघवानी और रानी चटर्जी की फिल्म ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ (Film ‘Badki Bahu Chhotki Bahu’) ओटीटी पर रिलीज हुई है. ओटीटी प्लेटफॉर्म दंगल प्ले पर इस फिल्म को देख सकते हैं. इस फिल्म का प्रीमियर शनिवार को हुआ है. इस बात की जानकारी मुख्य भूमिका निभाने वाली रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है. इसके साथ ही फिल्म के नए गाने रिलीज की जानकारी को भी लोगों के साथ साझा किया.

फैंस ने दी प्रतिक्रिया

भोजपुरी फिल्म ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ (Film ‘Badki Bahu Chhotki Bahu’) को लेकर काजल राघवानी और रानी चटर्जी के फैंस खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. काजल राघवानी की इस पोस्ट पर एक लड़के ने कमेंट किया कि दीदी आप लाल साड़ी में बहुत अच्छी लग रही हैं. जबकि एक और लड़के ने कमेंट में लिखा कि बहुत ही शानदार लेकिन आपकी एक्टिंग बहुत ही कमाल की है रानी मैम. दूसरे शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा है कि आज ही इस मूवी को देखी हूं, छह बजे से बहुत अच्छा लगा. अगर हम रानी की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें ‘मेरा पति मेरा देवता है’, ‘नाचे दूल्हा गली-गली’, ‘परिवार के बाबू’ और ‘भाभी मां’ शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Kabhi Khushi Kabhi Gham: भोजपुरी फिल्म “कभी खुशी कभी गम” का ट्रेलर हुआ लांच, एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे निभा रहीं हैं मुख्य भूमिका

Advertisement