Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान में ईसाइयों पर हुआ हमला, घर और फैक्ट्री में लगाई आग

पाकिस्तान में ईसाइयों पर हुआ हमला, घर और फैक्ट्री में लगाई आग

नई दिल्ली: पाकिस्तान के सरगोधा में गुस्साई भीड़ ने ईसाइयों पर हमला कर दिया। उन के घरों में भीड़ ने आग लगा दी और सामान को भी लूट लिया गया। पुलिस के मुताबिक, पूर्वी पाकिस्तान में धार्मिक भावना आहत करने के इल्जाम में मुस्लिम भीड़ ने ईसाई धर्म से ताल्लुक रखने वाले लोगों की बस्ती […]

Advertisement
  • May 26, 2024 1:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान के सरगोधा में गुस्साई भीड़ ने ईसाइयों पर हमला कर दिया। उन के घरों में भीड़ ने आग लगा दी और सामान को भी लूट लिया गया। पुलिस के मुताबिक, पूर्वी पाकिस्तान में धार्मिक भावना आहत करने के इल्जाम में मुस्लिम भीड़ ने ईसाई धर्म से ताल्लुक रखने वाले लोगों की बस्ती पर हमला किया। जिसके बाद शनिवार को ईसाई समाज के कम से कम 10 लोगों को बचाया गया।

गुस्साई भीड़ ने किया ईसाई समाज पर हमला

सरगोधा जिले के पुलिस चीफ शारिक कमाल ने बताया कि ईसाई समाज पर मजहबी भावना आहत करने का इल्जाम लगाने वाली भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया और पत्थर और ईंटें भी फेंकीं। एक पुलिस प्रवक्ता और एक ईसाई अकमल भट्टी के मुताबिक, भीड़ ने एक घर और एक छोटी जूता बनाने वाली फैक्ट्री को आग के हवाले कर दिया। इल्जाम लगाए गए थे कि ईसाई समूह ने मुस्लिम धर्म की पवित्र पुस्तक, कुरान का अपमान किया और कथित रूप से एक 70 साल के ईसाई ने कुरान जला दिया जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने ईसाइयों पर हमला कर दिया। भट्टी ने बताया कि गुस्साई भीड़ ने एक घर को भी आग के हवाले कर दिया और कई ईसाई लोगों को बुरी तरह से मारा भी गया।

पुलिस ने की कार्यवाही

पुलिस चीफ कमल ने बताया कि पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी ने ईसाई बस्ती को चारों ओर से घेर लिया है और भीड़ को पीछे हटने पर भी मजबूर किया गया। इस हमले के बाद ईसाई समाज के एक शख्स को हॉस्पिटल ले जाया गया, बाद में उसकी हालत सामान्य बताई गई। साथ ही 25 लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया है।

ALSO READ

Lok Sabha Election 2024 Live: दिल्ली समेत 8 राज्यों की 58 सीटों पर मतदान शुरू

Advertisement