नई दिल्ली: लोग फेमस होने के लिए न जाने क्या-क्या कर बैठते हैं. ऐसा-ऐसा वीडियो बनाते है, जिसे देखने के बाद होश उड़ जाते है. वहीं कुछ तो ऐसा भी वीडियो बनाते है, जिसको देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इस बार भी एक इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो […]
नई दिल्ली: लोग फेमस होने के लिए न जाने क्या-क्या कर बैठते हैं. ऐसा-ऐसा वीडियो बनाते है, जिसे देखने के बाद होश उड़ जाते है. वहीं कुछ तो ऐसा भी वीडियो बनाते है, जिसको देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इस बार भी एक इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक सवार पोर्श कार से रेस लगाने की कोशिश करता हुआ दिख रहा है, लेकिन वो दुर्घटना का शिकार हो जाता है.
बता दें कि शख्स ने शुरू में स्टंट करना शुरू किया और बाइक के अगले पहिए को उठाने की कोशिश करने लगा, लेकिन ऐसा करने पर उसका बैलेंस बिगड़ जाता है. वहीं बैलेंस बिगड़ने की वजह से बाइक के परखच्चे उड़ जाते है. वहीं शख्स भी काफी दूर सड़क पर जा गिरता है. हालांकि शख्स को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.
Biker tries to race a Porsche and finds out pic.twitter.com/fZ068OdNGI
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) May 24, 2024
बता दें कि वीडियो को @crazyclipsonly नाम के अकाउंट से x पर शेयर किया गया है, जिसको अभी तक 79 लाख लोग देख चुके हैं. वहीं वीडियो पर 26 हजार लाइक भी आ चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद लोगों के कमेंट भी आना शुरु हो गए.
एक यूजर ने कमेंट किया कि लोग खेल-खेल में इस तरह की बेवकूफी न करें, ऐसा करने पर जान भी जा सकती है. एक ने लिखा है कि मजाकिया नहीं, इससे किसी भी इंसान की जान चली जा सकती हैं. वहीं एक अन्य ने लिखा है कि मुझे उम्मीद है कि बाइक सवार और कार के दोनों लोग ठीक हैं.
ये भी पढ़ें: पत्नी ने अपने पति के साथ किया ऐसा काम, डर के मारे खड़े हो गए रौंगटे, वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने देखा गौ माता का चमत्कार, वीडियो हुआ वायरल