Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Google Maps के चलते नदी में जा घुसी गाड़ी, बाल-बाल बचे…

Google Maps के चलते नदी में जा घुसी गाड़ी, बाल-बाल बचे…

हैदराबाद: किसी अनजान जगह पर जाएं और वहां के रास्तों का पता न हो तो हम में से कई लोग गूगल मैप की सहायता लेते हैं. हर समय गूगल मैप पर निर्भर रहना कभी-कभी भारी पड़ सकता है. ऐसे ही केरल के कुरुप्पनथारा में एक टूरिस्ट ग्रुप को गूगल मैप का सहारा लेना भारी पड़ […]

Advertisement
Google Maps के चलते नदी में जा घुसी गाड़ी, बाल-बाल बचे…
  • May 25, 2024 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

हैदराबाद: किसी अनजान जगह पर जाएं और वहां के रास्तों का पता न हो तो हम में से कई लोग गूगल मैप की सहायता लेते हैं. हर समय गूगल मैप पर निर्भर रहना कभी-कभी भारी पड़ सकता है. ऐसे ही केरल के कुरुप्पनथारा में एक टूरिस्ट ग्रुप को गूगल मैप का सहारा लेना भारी पड़ गया.

गूगल मैप का सहारा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार रात एक टूरिस्ट ग्रुप हैदराबाद से अलप्पुझा की तरफ जा रहा था. यहां के क्षेत्र सभी लोगों के लिए नया था, ऐसे में ये लोग गूगल मैप का सहारा ले रहे थे. वहीं गूगल मैप के बताए रूट पर चलते हुए टूरिस्ट वैन नदी में जा गिरी.

नदी में जा गिरी गाड़ी

इस संबंध में पुलिस ने शनिवार को बताया कि गूगल मैप का इस्तेमाल करने की वजह से हैदराबाद से आए पर्यटकों के एक समूह का वाहन दक्षिण केरल के कुरुप्पनथारा जिले के निकट नदी में जा गिरा. इस वाहन में महिला समेत चार लोग अलप्पुझा की तरफ जा रहे थे. इस दौरान भारी बारिश हो रही थी और इसी वजह से सड़कें पानी में डूबी हुई थीं. जिसके चलते यह घटना हुई.

यह भी पढ़े-

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, 10 से 12 लोगों के मारे जाने की खबर

Advertisement