अब आपको जल्द मिलेगा Android 15 में अनोखा और नया फीचर्स, जानें डिटेल्स

नई दिल्ली : एंड्रॉइड दुनिया में सबसे लोकप्रिय मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है. वैश्विक बाज़ार में Android की हिस्सेदारी लगभग 70% है. एंड्रॉइड फिलहाल कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन पर उपलब्ध है. बता दें कि एंड्रॉइड 15 का लॉन्च Google I/O इवेंट में हो चूका है. दरअसल आप गूगल के इस इवेंट को गूगल के यूट्यूब चैनल पर […]

Advertisement
अब आपको जल्द मिलेगा Android 15 में अनोखा और नया फीचर्स, जानें डिटेल्स

Shiwani Mishra

  • May 25, 2024 2:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली : एंड्रॉइड दुनिया में सबसे लोकप्रिय मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है. वैश्विक बाज़ार में Android की हिस्सेदारी लगभग 70% है. एंड्रॉइड फिलहाल कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन पर उपलब्ध है. बता दें कि एंड्रॉइड 15 का लॉन्च Google I/O इवेंट में हो चूका है. दरअसल आप गूगल के इस इवेंट को गूगल के यूट्यूब चैनल पर अभी भी देख सकते हैं.

बता दें कि Android 15 beta कुछ दिन पहले ही पिक्सल स्मार्टफोन के लिए रिलीज हुआ है. फिलहाल एंड्रॉयड 15 का बीटा वर्जन Pixel 6 series, Pixel 7 series, Pixel Tablet, Pixel Fold और Pixel 8 सीरीज में इंस्टॉल किया जा सकता है.

ये है Android 15 के फीचर्स

1. full screen – नए अपडेट के बाद किसी भी एप को फुल स्क्रीन में इस्तेमाल किया जा सकता है.

2. एप आर्काइव- यदि आप किसी एप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं या फिर बहुत ही कम करते हैं, तो उसे आप आर्काइव में रख सकते हैं ऐसे में एप को डिलीट नहीं करना पड़ेगा.

3. ब्रेल डिस्प्ले- जो लोग देखने में अक्षम हैं उनके लिए नई ब्रेल डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है.

4. सेलुलर नेटवर्क- पहले के मुकाबले नेटवर्क सिक्योरिटी बेहतर मिलेगी, इसके अलावा नेटवर्क के साथ इंक्रिप्शन भी मिलेगा.

5. Wi-Fi कनेक्शन- वाई-फाई के साथ भी यूजर्स को पूरा कंट्रोल और प्राइवेसी मिलेगी.

6. वॉलेट सेलेक्शन- पेमेंट के लिए यूजर्स को एक डिफॉल्ट वॉलेट एप मिलेगा.

7. एक्सक्लूसिव विजेट- पिक्सल फोन यूजर्स को वेदर के लिए एक एक्सक्लूसिव वेदर विजेट मिलेगा.

also read

16 साल की लड़की को 42 साल बड़े शख्स से हुआ प्यार, आता था खाना डिलीवर करने

Advertisement