Trending News: मोहब्बत में उम्र की कोई सीमा नहीं होती! आप चाहें उम्र के किसी भी पड़ाव पर हो, चाहे आप जवान हों या बुजुर्ग, प्यार तो बस हो जाता है। जब प्यार होता है तो किस व्यक्ति से हो रहा है, किस उम्र में हो रहा है, यह कुछ भी तब मायने नहीं रखता। […]
Trending News: मोहब्बत में उम्र की कोई सीमा नहीं होती! आप चाहें उम्र के किसी भी पड़ाव पर हो, चाहे आप जवान हों या बुजुर्ग, प्यार तो बस हो जाता है। जब प्यार होता है तो किस व्यक्ति से हो रहा है, किस उम्र में हो रहा है, यह कुछ भी तब मायने नहीं रखता। इस बात को सच अमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया के मार्जोरी फिटरमैन और बर्नी लिटमैन ने एक बार फिर ये साबित कर दिखाया है। मार्जोरी फिटरमैन ने 100 साल के बर्नी लिटमैन के साथ शादी की है और दोनों आपस में बेहद खुश हैं। आप जानकर हैरान होंगे कि दोनों 9 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। जब इन्होंने अपनी फैमिली को शादी करने के बारे में बताया, तो पूरी परिवार खुशी से नाचना लगा। जिसके बाद सबने मिलकर शानदार आयोजन किया।
मिली जानकारी के मुताबिक, लिटमैन की पोती सारा लिटमैन ने बताया कि जब उनके दादा ने शादी करने की अपनी ख्वाहिश बताई तो परिवार पहले तो बहुत आश्चर्यचकित हो गया। लेकिन बाद में सब बेहद खुश दिखने लगे। दादाजी चाहते थे कि उनकी इस शादी को कानूनी दर्जा दिया जाए, इसलिए उन्होंने 19 मई को शादी करने के बाद उन्होंने रजिस्ट्रेशन भी कराया। हम सच में इस बात से खुश हैं कि हमारे दादाजी के साथ रहने के लिए अब कोई तो है। शादी रचाने के बाद वे सबसे उम्रदराज दूल्हा-दुल्हन बन गए हैं।
View this post on Instagram
लिटमैन ने बताया कि मैं पुराने तौर तरीकों से ज्यादा प्रभावित हूं। आप एक ही जगह रहते हैं। एक दूसरे से कई बार टकराते हैं जिसके बाद आप प्यार में पड़ जाते हैं। इस पर आपका किसी का कोई नियंत्रण नहीं होता। इसलिए हमने मॉडर्न डेटिंग ऐप्स की जगह पारंपरिक रोमांस के प्रति अपने शौक को बनाए रखा। हम साथ मिलते थे और खूब बातें करते थे। अच्छी अच्छी कहानियां साझा करते थे और कब दोनों को प्यार हो गया, कब साथ रहने का निर्णय कर लिया मालूम ही नहीं चला।
ये भी पढ़ें- डरावना मंजर! Singapore Airlines में फ्लाइट टर्बुलेंस के बाद की भयानक तस्वीरें, एक की जा चुकी है जान