Limur Animal :  इस जानवर के होते है दो जीभ, एक खाने की दूसरी दिखाने की

अफ्रीकी देशों में एक छोटा सा जानवर पाया जाता है. बंदर जैसा, छोटा, बड़ी आंखों वाला और पूंछ लंबी और जिराफ जैसी स्ट्रिप वाली. इसका नाम है लीमर.

भारत में भी इसे चिड़ियाघरों में देखा जा सकता है. यही वह दुनिया का अकेला जानवर है, जिसके पास दो जीभ होती है.

लीमर की वो जीभ जिसे वो दिखाता है, इसे उसकी मुख्य या प्राथमिक जीभ कहा जाता है. खाने-पीने के लिए वो इसी का इस्तेमाल करता है.

आप इस जीभ को लीमर की कंघी भी कह सकते हैं. इसके जरिए वह अपनी त्वचा के रोओं को संवारता है, उन्हें अलग करता है.

इसके वह अपनी पूंछ से लेकर शरीर के रोओं में जो गंदगी आ जाती है, उन्हें निकालता है तो कुल मिलाकर ये जीभ एक ऐसी कंघी जैसी संरचना है,

लीमर आम तौर पर फल, फूल और कीड़े खाते हैं. वे अपनी जीभ का उपयोग फूलों के अंदर तक पहुँचने और स्वादिष्ट अमृत को चाटने के साथ-साथ सामान्य खाने के लिए करते हैं.

अपना ज़्यादातर समय पेड़ों पर बिताते हैं. आमतौर पर 13 से 18 लेमर्स एक सामाजिक समूह में रहते हैं. वो इस समूह में अपने संबंध हमेशा बेहतर रखते हैं.