Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • कंबोडिया से 360 भारतीयों को किया गया रेस्क्यू, नौकरी के लालच में फ्रॉड एजेंसियों ने था फंसाया

कंबोडिया से 360 भारतीयों को किया गया रेस्क्यू, नौकरी के लालच में फ्रॉड एजेंसियों ने था फंसाया

नई दिल्ली: कंबोडिया में फंसे 360 भारतीयों का रेस्क्यू किया गया है. इन्हें फ्रॉड एजेंसियों ने मोटी सैलरी वाली नौकरी का लालच देकर कंबोडिया भेजा था. वहां पर इन लोगों से साइबर फ्रॉड के काम कराए जाते थे. भारतीय दूतावास ने गुरुवार (23 मई) को बताया कि इन लोगों को जिनबेई-4 नाम की जगह से […]

Advertisement
कंबोडिया से 360 भारतीयों को किया गया रेस्क्यू, नौकरी के लालच में फ्रॉड एजेंसियों ने था फंसाया
  • May 24, 2024 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: कंबोडिया में फंसे 360 भारतीयों का रेस्क्यू किया गया है. इन्हें फ्रॉड एजेंसियों ने मोटी सैलरी वाली नौकरी का लालच देकर कंबोडिया भेजा था. वहां पर इन लोगों से साइबर फ्रॉड के काम कराए जाते थे. भारतीय दूतावास ने गुरुवार (23 मई) को बताया कि इन लोगों को जिनबेई-4 नाम की जगह से 20 मई को रेस्क्यू किया गया था.

60 लोगों का पहला जत्था लौटा स्वदेश

कंबोडिया में स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक, 60 नागरिकों के पहले जत्थे को भारत भेजा जा चुका है. दूतावास ने बताया कि बाकी लोगों के ट्रैवल डॉक्यूमेंट और अन्य चीजों की जांच हो रही है. उन्हें भी जल्द ही स्वदेश भेज दिया जाएगा.

भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

भारत के दूतावास ने आगे बताया कि सिहानोकविले प्रशासन की सहायता से ये रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. दूतावास ने इसके लिए कंबोडियाई प्रशासन को धन्यवाद भी कहा है. इसके साथ ही कंबोडिया में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी भी जारी की है. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि सिर्फ विदेश मंत्रालय द्वारा एप्रूव किए हुए एजेंटों की सहायता से ही विदेश में नौकरी की तलाश करें.

यह भी पढ़ें-

पापुआ न्यू गिनी में लैंडस्लाइड से कोहराम, मलबे के नीचे दबे लोग, 100 की मौत

Advertisement