Rakesh Tikait: देश में पांच चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है, जबकि दो चरणों का मतदान अभी भी होना बाकी है। इसमें खास बात यह है कि हरियाणा-पंजाब और दिल्ली में चुनाव अभी नहीं हुआ है। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने लोगों से बड़ी अपील की है। उन्होंने बीजेपी […]
Rakesh Tikait: देश में पांच चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है, जबकि दो चरणों का मतदान अभी भी होना बाकी है। इसमें खास बात यह है कि हरियाणा-पंजाब और दिल्ली में चुनाव अभी नहीं हुआ है। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने लोगों से बड़ी अपील की है। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवारों को हराने की बात कही है। छठे चरण के वोटिंग से ठीक दो दिन पहले किसान नेता टिकैत ने एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से बीजेपी प्रत्याशियों को वोट न देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को हराने वाले प्रत्याशी को वोट दें।
राकेट टिकैट ने कहा कि दो चरणों के चुनाव अभी बाकी है। सभी लोग चुनाव पर बात कर रहे हैं। सभी लोगों के मुझे फोन आते हैं। हमारा स्पष्ट कहना है कि भाजपा को हराने वाले उम्मीदवारों को वोट करें। ये भाजपा की सरकार नहीं है, ये पूंजीवादियों का एक गैंग है, उस गैंग ने देश को कब्जा में ले रखा है। ये चुनाव भारत की जनता और एक गैंग के बीच है। भारत की आम जनता यह चुनाव लड़ रही है। यह जनता और सरकार के बीच का चुनाव है। इसलिए बीजेपी पार्टी को हराने वाला जो भी प्रत्याशी होगा, आप अपने इलाके में देखकर उसे वोट करें।
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोटिंग होनी है। 25 मई को दिल्ली की सभी 7 सीटों के अलावा यूपी की 14, हरियाणा की सभी 10 सीटों, बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8 सीटों, ओडिशा की छह सीटों, झारखंड की चार सीटों और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान होना है। छठे चरण में अलग-अलग पार्टियों के कुल 889 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
यह भी पढ़े-
Delhi Metro लोगों की मोहब्बत…कन्हैया कुमार के साथ मेट्रो में दिखे राहुल गांधी, तस्वीरें वायरल