नई दिल्ली। हरियाणा के अंबाला में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली- जम्मू नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक मिनी बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा […]
नई दिल्ली। हरियाणा के अंबाला में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली- जम्मू नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक मिनी बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा घायल बताये जा रहे हैं।
अंबाला-दिल्ली-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हुई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं: डॉ. कौशल कुमार, सिविल अस्पताल, अंबाला कैंट https://t.co/sPU2xn4JL8 pic.twitter.com/O7dGBivICi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2024
घटना को लेकर सिविल अस्पताल, अंबाला कैंट के डॉक्टर कौशल कुमार ने कहा कि बस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई। टेंपो ट्रैवलर में एक ही परिवार के करीब 25-30 लोग सवार होकर माता वैष्णो देवी जा रहे थे। घायलों का इलाज चल रहा है।
वहीं पीएम मोदी ने अंबाला हादसे पर दुःख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर लिखा कि हरियाणा के अंबाला में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।
हरियाणा के अंबाला में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव…
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2024
केदारनाथ धाम में टला बड़ा हादसा, बीच हवा में हेलीकॉप्टर के खराब होने के बाद कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग