Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Watch: सुरेश रैना ने कसा शाहिद अफरीदी पर तंज, जिसे सुन कमेंटेटर्स भी लगाने लगे ठहाके

Watch: सुरेश रैना ने कसा शाहिद अफरीदी पर तंज, जिसे सुन कमेंटेटर्स भी लगाने लगे ठहाके

Suresh Raina: भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंदिता क्रिकेट मैदान में तो देखने को मिलती है तो वहीं मैदान के बाहर भी दोनों देशों के खिलाड़ी एक-दूसरे पर तंज कसते रहते हैं। वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर की जुबानी जंग को आज भी सब जानते हैं। अब इस आईपीएल सीजन के दौरान भारत के पूर्व क्रिकेटर […]

Advertisement
  • May 24, 2024 8:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

Suresh Raina: भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंदिता क्रिकेट मैदान में तो देखने को मिलती है तो वहीं मैदान के बाहर भी दोनों देशों के खिलाड़ी एक-दूसरे पर तंज कसते रहते हैं। वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर की जुबानी जंग को आज भी सब जानते हैं। अब इस आईपीएल सीजन के दौरान भारत के पूर्व क्रिकेटर ने शाहिद अफरीदी का नाम लेकर उनको ट्रोल किया है। हाल ही में कमेंट्री करते वक्त सुरेश रैना से सवाल पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी रिटायरमेंट से वापस आने के बारे में विचार किया है। जिसका जवाब सुरेश रैना ने कुछ ऐसे दिया कि जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सुरेश रैना ने कसा शाहिद अफरीदी पर तंज

यह बात उस वक्त की है जब सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच क्वालीफायर 1 खेला जा रहा था। कोलकाता की टीम हैदराबाद द्वारा दिए गए 160 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी। इस दौरान आकाश चोपड़ा, सुरेश रैना और पार्थिव पटेल हिन्दी कमेंट्री कर रहे थे। इस बीच आकाश ने सुरेश रैंस से सवाल किया कि क्या उन्होंने कभी सन्यांस से वापस आने के बारे में सोचा है। इस पर जवाब देते हुए रैना ने कहा कि सुरेश रैना हूं, शाहिद अफरीदी नहीं। यह सुनकर तीनों हिन्दी कमेंटेटर्स जोर-जोर से ठहाके लगाकर हंसने लगे।

बता दें कि सुरेश रैना ने 15 अगस्त, 2020 के दिन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से अपने सन्यांस का ऐलान किया था। आपको बता दें कि इसी दिन महेंद्र सिंह धोनी ने भी क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की थी। रैना और धोनी आपस में बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं और रिटायरमेंट के दिन उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि वो धोनी के साथ अपने क्रिकेट करियर से अलविदा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

RCB: क्रिकेटर अंबाती रायडू को आरसीबी के पूर्व क्रिकेटर ने किया ट्रोल, फैंस पर कसा था तंज

Wasim Akram: आइपीएल की इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल, वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी

Advertisement