Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रज्वल रेवन्ना को पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा की चेतावनी, कहा- मेरे धैर्य की और परीक्षा मत लो…

प्रज्वल रेवन्ना को पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा की चेतावनी, कहा- मेरे धैर्य की और परीक्षा मत लो…

बेंगलुरु: कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना अभी तक फरार हैं. इसे लेकर पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने अपने पोते प्रज्वल रेवन्ना के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा कि जल्द से जल्द भारत लौटो. पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मैंने प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी जारी […]

Advertisement
HD Deve Gowda
  • May 23, 2024 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

बेंगलुरु: कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना अभी तक फरार हैं. इसे लेकर पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने अपने पोते प्रज्वल रेवन्ना के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा कि जल्द से जल्द भारत लौटो. पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मैंने प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी जारी कर दी है कि वह जहां भी है तुरंत लौट जाए और यहां कानूनी प्रक्रिया में शामिल हो. उन्होंने आगे कहा कि मेरे धैर्य की और परीक्षा मत लो.

चेतावनी पत्र में पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने यह भी कहा कि अगर उन पर लगे आरोप सही साबित होते हैं तो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. आपको बता दें कि पूर्व पीएम ने प्रज्वल रेवन्ना के संबंध में दो पन्नों का चेतावनी पत्र लिखा है. उस पत्र में उन्होंने लिखा कि लोगों ने पिछले कुछ हफ्तों में मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ सबसे कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया है. मैं लोगों को यह भी नहीं समझा सकता कि मैं प्रज्वल रेवन्ना की गतिविधियों के बारे में कुछ नहीं जानता था. मैं उन्हें यह भी नहीं समझा सकता कि मैं उसे बचाने कि कोशिश नहीं कर रहा हूं.

पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने चेतावनी पत्र में आगे कहा कि मुझे उसकी विदेश यात्रा के बारे में कुछ पता नहीं था. अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनने में विश्वास करता हूं. मैं ईश्वर में विश्वास करता हूं और मैं जानता हूं कि भगवान सभी सच जनता है.

Read Also: 

Video: तेजस्वी की 200वीं रैली आज, मुकेश सहनी के साथ हेलिकॉप्टर में काटा केक

छपरा फायरिंग मामले में रोहिणी आचार्य पर FIR, लगाई गई गैर जमानती धाराएं

Advertisement