कितना मजबूत होता है कछुए का कवच? जान लीजिए

इस दुनिया में कछुए की कुल 300 प्रजातियां पाई जाती हैं.

क्या आप जानते हैं कि कछुए का कवच कितना मजबूत होता है?

कछुए का कवच इतना मजबूत होता है कि बंदूक की गोली का भी असर नहीं होता है.

इसको तोड़ने के लिए 200 गुना से अधिक वजन की जरूरत होती है.

कछुए का सिर उसके शरीर से अलग करने पर 6 महीना तक जिंदा रहता हैं.

कछुआ सबसे ज्यादा जिंदा रहने वाला जीव माना जाता है.

कछुए की उम्र लगभग 150 से 250 साल तक होती है.

कछुए के मुंह में दांत नहीं होते हैं.

उनके मुंह में एक तीखी प्लेट की तरह हड्डी का पट्ट होता है, जिसकी मदद से कछुए खाना खाते हैं.