जानें भारत के किन-किन मुसलमानों को मिलता है आरक्षण?
देश में चुनावी माहौल है, इसी बीच सियासी सरगर्मी में एक बार फिर मुस्लिम आरक्षण पर बहस शुरू हो गई है.
सवाल ये उठता है कि आखिर मुसलमानों का आरक्षण मिलता कैसे है? क्या इसमें भी जाति के हिसाब से सिस्टम बंटा हुआ है? चलिए जान लेते हैं.
बता दें कि केंद्र और राज्य स्तर पर कई मुसलमानों को ओबीसी आरक्षण दिया जाता है.
वहीं एक रिपोर्ट अनुसार, फिलहाल मुसलमानों की 36 जातियों को केंद्रीय स्तर पर ओबीसी आरक्षण दिया जाना है.
जिसके लिए संविधान के अनुच्छेद 16(4) में व्यवस्था है.
जिसके अनुसार, यदि सरकार को लगता है कि नागरिकों का कोई वर्ग पिछड़ा है तो नौकरियों में उनके सही प्रतिनिधित्व के लिए आरक्षण दिया जा सकता है.
रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र की ओबीसी लिस्ट में कैटेगरी 1 और 2A में मुसलमानों की 36 जातियों को शामिल किया गया है.
हालांकि जिन मुस्लिम परिवारों की सालाना आय आठ लाख रुपये है उन्हें क्रीमी लेयर में रखा जाता है और वो आरक्षण के अंतर्गत नहीं आते, फिर भले ही वो लोग पिछड़ा जाती से क्यों नहीं आते.