इस देश में रहते हैं दुनिया के सबसे छोटे लोग, वहां का हर इंसान है बौना
पूरी दुनिया में कुल 195 देश हैं. इन से कुछ देशों की अलग-अलग खासियत होती है. जो अपनी अलग पहचान रखते हैं.
क्षेत्रफल के लिहाज से सबसे बड़े देश की बात की जाए तो वह रूस है. यह दुनिया के कुल क्षेत्रफल का 11% है.रूस दुनिया का इकलौता ऐसा देश है जो दो कॉन्टिनेंट में आता है.
जनसंख्या के लिहाज से बात की जाए तो भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है. साल 2023 के आंकड़ों के मुताबिक भारत की जनसंख्या 142 करोड़ से भी ज्यादा थी.
लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे देश के बारे में जहां दुनिया के सबसे छोटे इंसान रहते हैं. उनकी हाइट बहुत कम होती है.
इस देश के लोगों को देखने के बाद आपको लगेगा कि यहां बौने लोग ही रहते हैं. यह देश साउथ ईस्ट एशिया में है इसका नाम है तिमोर-लेस्ते जिसे पूर्वी तिमोर भी कहा जाता है.
दुनिया का सबसे छोटा पुरुष ईरान से हैं. तो वहीं पुरुष दुनिया की सबसे छोटी महिला भारत से है.
लेकिन सबसे छोटे लोगों के एवरेज की बात की जाए तो वह तिमोर-लेस्ते में रहते हैं.
श्रीलंका और इंडोनेशिया की तरह तिमोर लेस्ते एक द्वीप देश है. इस देश में लोगों की औसत लंबाई सिर्फ 5 फीट 1 इंच के करीब होती है.
इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार तिमोर लेस्ते के पुरुषों की औसत लंबाई 159.79 सेंटीमीटर तो वहीं महिलाओं की औसत लंबाई 151.15 सेंटीमीटर होती है.