Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather update: राजधानी में 55.4 डिग्री तापमान जैसी महसूस हो रही तपिश, IMD ने जारी किया लू का रेड अलर्ट

Weather update: राजधानी में 55.4 डिग्री तापमान जैसी महसूस हो रही तपिश, IMD ने जारी किया लू का रेड अलर्ट

नई दिल्लीः पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बुधवार को तेज पुरवा हवा चलने से गर्मी से कुछ राहत मिली। दिल्ली के किसी भी इलाके में लू जैसी स्थिति तो नहीं रही लेकिन लोगों को गर्मी से निजात नहीं मिल पाई. दरअसल, हाई हीट इंडेक्स के कारण 55.4 डिग्री सेल्सियस जैसा […]

Advertisement
Weather update: राजधानी में 55.4 डिग्री तापमान जैसी महसूस हो रही तपिश, IMD ने जारी किया लू का रेड अलर्ट
  • May 23, 2024 7:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्लीः पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बुधवार को तेज पुरवा हवा चलने से गर्मी से कुछ राहत मिली। दिल्ली के किसी भी इलाके में लू जैसी स्थिति तो नहीं रही लेकिन लोगों को गर्मी से निजात नहीं मिल पाई. दरअसल, हाई हीट इंडेक्स के कारण 55.4 डिग्री सेल्सियस जैसा महसूस हुआ। दिल्ली में कुछ जगहों पर गुरुवार को लू चल सकती है। इसलिए, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके बाद अगले तीन दिन यानी 24 से 26 मई तक रेड अलर्ट प्रभावी रहेगा. इस दौरान दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. हीट इंडेक्स भी बढ़ेगा.

राजधानी में इतना रहा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. न्यूनतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

कहां रहा सबसे अधिक तापमान

नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 43.6 और न्यूनतम 33.7 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम और अधिकतम तापमान के बीच दस डिग्री सेल्सियस से कम अंतर होने के कारण यह क्षेत्र पूरे दिन अत्यधिक गर्म रहा। जाफरपुर में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मयूर विहार और राजहाट दिल्ली के दो ऐसे इलाके थे जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे था, अर्थात् क्रमशः 39.2 डिग्री सेल्सियस और 39.9 डिग्री सेल्सियस।

55 डिग्री से अधिक की रही गर्माहट

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस और ताप सूचकांक 55.4 डिग्री सेल्सियस रहा. अगले 24 घंटों में ताप सूचकांक 55 से 57 के बीच रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस मौसम में अधिकतम आर्द्रता 62 प्रतिशत और न्यूनतम 37 प्रतिशत रही. कम से कम आर्द्रता पिछले दिन की तुलना में थोड़ी अधिक है। इसके कारण दिल्ली के किसी भी हिस्से में लू की स्थिति नहीं है, लेकिन तापमान में वृद्धि और आर्द्रता में मामूली वृद्धि से हीट इंडेक्स में वृद्धि होती है। परिणामस्वरूप, ताप सूचकांक पिछले दिन (55.4) से अधिक था। ऐसे में आपको वास्तविक तापमान से ज्यादा गर्मी महसूस होगी। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने इस वर्ष ताप सूचकांक प्रकाशित करना शुरू किया। मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को धूप रहेगी। कुछ इलाकों में अत्यधिक गर्मी पड़ सकती है. इस दौरान 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

दिल्ली में अगले 3 दिन खराब श्रेणी में रहेगी हवा की गुणवत्ता

दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता मध्यम रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, वातावरण में धूल और स्थानीय कारणों से गुरुवार से तीन दिनों तक एयर इंडेक्स 200 से ऊपर रह सकता है। इसके चलते तीन दिनों तक वायु गुणवत्ता ”खराब” श्रेणी में रह सकती है. सीपीसीबी द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली का एयर इंडेक्स 193, फरीदाबाद का 192 और गाजियाबाद का एयर इंडेक्स 154 रहा, जो मध्यम श्रेणी में आता है. ग्रेटर नोएडा में एयर इंडेक्स 259, गुरुग्राम में 205 और नोएडा में 210 रहा. इसके चलते एनसीआर के इन तीनों शहरों में हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी रही.

यह भी पढ़ें –


17वीं बार टूटा RCB का सपना, क्वालिफायर-2 में पहुंची RR

Advertisement