IPL 2024: इस सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में बेंगलुरू ने पहले खेलते हुए 172 का स्कोर खड़ा किया। लेकिन इस मुकाबले में एक ऐसी चीज हुई, जिसने अंपायरिंग को एक बार फिर सवालों के घेरे में ला दिया है। यह […]
IPL 2024: इस सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में बेंगलुरू ने पहले खेलते हुए 172 का स्कोर खड़ा किया। लेकिन इस मुकाबले में एक ऐसी चीज हुई, जिसने अंपायरिंग को एक बार फिर सवालों के घेरे में ला दिया है। यह मामला बेंगलुरु के बैट्समैन दिनेश कार्तिक से जुड़ा है, जिनके खिलाफ LBW की अपील पर तीसरे अंपायर ने साफ जांच किए बिना ही निर्णय सुना दिया था। इस खराब निर्णय की वजह से आईपीएल में खराब अंपायरिंग एक बार फिर बातचीत का विषय बन गई है।
यह मामला है आरसीबी की पारी के 15वें ओवर में हुआ। इस ओवर की दूसरी बॉल पर आवेश खान ने रजत पाटीदार को 34 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया था। वहीं दिनेश कार्तिक ने जब पहली गेंद का सामना किया तो गेंद उनके पैड से जा टकराई थी। आवेश ने कैप्टन संजू सैमसन को रिव्यू लेने के लिए कहा। इस मैच के लिए तीसरे अंपायर की सीट पर अनिल चौधरी बैठे हुए थे। LBW के लिए बॉल ट्रैकिंग सिस्टम के प्रयोग से पहले अल्ट्रा-एज की मदद ली गई। इससे मालूम चला कि गेंद के पैड से टकराने से पहले ही अल्ट्रा-एज में बहुत बड़ा स्पाइक नजर आ रहा था।
Ache se zoom karke dekhlo kahi bhi ball nahi laga batt pe.
Clearly fixing by haarcb
Guys dinesh karthik chala gaya tha pehle hi.
Fixing se review lene lagaya. pic.twitter.com/X7Gy9r2ipD— The Failed engineer 🇵🇸 (@you_fade7_away) May 22, 2024
दोबारा रिप्ले में देखकर मालूम पड़ा कि बॉल कभी बैट से टकराई ही नहीं थी। अल्ट्रा-एज में आया स्पाइक बैट और पैड के कनेक्शन के कारण से आया था। यहां तक कि मैच के दौरान कमेंटेटर्स भी खराब अंपायरिंग को कोसते हुए दिखे। सोशल मीडिया पर इस चीज की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं और फैंस दावा कर रहे हैं कि कल के मैच में खुलेआम फिक्सिंग देखी गई। क्योंकि कार्तिक ठीक विकेट के सामने मौजूद थे, इसलिए अगर तीसरे अंपायर ने ठीक निर्णय लिया होता तो कार्तिक जरूर ही आउट दिए जाते।
RCB: क्रिकेटर अंबाती रायडू को आरसीबी के पूर्व क्रिकेटर ने किया ट्रोल, फैंस पर कसा था तंज
Wasim Akram: आइपीएल की इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल, वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी