Advertisement

विराट ने रचा इतिहास, जल्दी आउट होने के बावजूद ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Virat Kohli: इस सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में 8,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ मैच की अपनी पारी में 30 रन बनाते ही यह […]

Advertisement
विराट ने रचा इतिहास, जल्दी आउट होने के बावजूद ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
  • May 23, 2024 7:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Virat Kohli: इस सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में 8,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ मैच की अपनी पारी में 30 रन बनाते ही यह इतिहास रच दिया। कोहली ने यह रिकॉर्ड अपने 252वें आईपीएल मैच में हासिल किया है। कोहली ने 8 हजार रन बनाने के दौरान आठ शतक और 55 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।

8 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी

विराट कोहली का आईपीएल में इतना वर्चस्व रहा है कि वो अभी तक 7,000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भी एकमात्र खिलाड़ी हैं। इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर शिखर धवन हैं, जिनके नाम अभी 222 मैचों में 6,769 रन बनाए हैं। यानी पहले और दूसरे पायदान पर मौजूद कोहली और धवन के बीच अभी 1,235 रनों का बहुत बड़ा अंतर है। इसके बाद तीसरे नंबर पर मौजूद रोहित शर्मा का नाम आता है जिन्होंने अभी तक 257 मैचों में 6,628 रन बनाए हैं। ये सब आंकड़े बताते हैं कि सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोई दूसरा खिलाड़ी कोहली के करीब भी नहीं आया है।

इस सीजन की शुरुआत से ही ज्यादातर वक्त ऑरेंज कैप विराट कोहली के सर पर ही रही है। कोहली ने इस सीजन अभी तक 15 मुकाबलों में 67 के औसत से 737 रन बनाए हैं। आईपीएल में ऐसा दूसरा मौका है जब विराट कोहली ने किसी एक सीजन में 700 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले उन्होंने 2016 में 16 मुकाबले खेलते हुए 973 रन बनाए थे। आईपीएल के इतिहास में किन्हीं 2 सीजन में 700 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी क्रिस गेल थे, जिन्होंने 2012 और 2013 में ये कारनामा किया था।

यह भी पढ़ें-

RCB: क्रिकेटर अंबाती रायडू को आरसीबी के पूर्व क्रिकेटर ने किया ट्रोल, फैंस पर कसा था तंज

Wasim Akram: आइपीएल की इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल, वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी

Advertisement