जयपुर: उत्तर भारत के राज्यों में मई से ही गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. राजस्थान के बीकानेर में इंडियन आर्मी के जवानों ने रेत पर पापड़ पकाने का वीडियो शेयर किया है. हीटवेव के चलते रेत बेहद गर्म हो जाती है. वीडियो में सेना के जवान पापड़ को चिलचिलाती रेत में […]
जयपुर: उत्तर भारत के राज्यों में मई से ही गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. राजस्थान के बीकानेर में इंडियन आर्मी के जवानों ने रेत पर पापड़ पकाने का वीडियो शेयर किया है. हीटवेव के चलते रेत बेहद गर्म हो जाती है. वीडियो में सेना के जवान पापड़ को चिलचिलाती रेत में रखकर ऊपर से रेत में दबाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
48 सेकंड लंबे वीडियो में एक बीएसएफ जवान को चेहरे पर कपड़ा, धूप का चश्मा और टोपी के साथ चिलचिलाती गर्मी से खुद को बचाते हुए देखा जा सकता है. जवान एक हाथ से पापड़ को गर्म रेत में रखता है और दूसरे हाथ से अपनी सर्विस राइफल पकड़ता है, और फिर पापड़ के भुनने का इंतजार करता है. पापड़ भुनने के बाद जवान यह दिखाने के लिए पापड़ को तोड़ता है कि पापड़ को रेत में अच्छी तरह से भूना गया है.
बारंबार प्रणाम हमारे इन जवानों को जो देश की सीमा की रक्षा के लिए 47 डिग्री तापमान में भी संघर्ष कर रहे है ।
दूसरी तरफ़ वो लोग है जो अधिक गर्मी की वजह से मतदान करने नहीं जा रहे ।
देशप्रेम और देश के प्रति जवाबदारी का जज़्बा अंदर होना ज़रूरी है ।
जय हिन्द 🫡 🙏 pic.twitter.com/nK3SeXBXjS
— Ishan Mishra (@IshanMishr) May 22, 2024
बता दें कि उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान 47°C को पार कर गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, हरियाण, राजस्थान, पंजाब और उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले पांच दिनों तक इन राज्यों में गर्मी राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए येलो व ग्रीन अलर्ट भी जारी किए हैं. वीडियो को एक्स पर इस कैप्शन के साथ साझा किया गया था, “राजस्थान के बीकानेर में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है. अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर रेत भट्टी की तरह महसूस होती है, लेकिन मातृभूमि की सेवा करने वाले हमारे सैनिक मजबूती से खड़े हैं.”
Heat Wave Prevention: भीषण गर्मी में लू से है बचना, तो इन बातों रखें खास ध्यान