नई दिल्ली: देश में लोकतंत्र का महा-उत्सव यानी लोकसभा चुनाव चल रहा है. आम चुनाव 2024 में सत्ताधारी गठबंधन NDA और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के बीच सीधी टक्कर है. हालांकि, कुछ राज्यों में अन्य दल भी मुख्य मुकाबले में हैं. 2014 और 2019 में पूर्ण बहुमत से केंद्र में सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी […]
नई दिल्ली: देश में लोकतंत्र का महा-उत्सव यानी लोकसभा चुनाव चल रहा है. आम चुनाव 2024 में सत्ताधारी गठबंधन NDA और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के बीच सीधी टक्कर है. हालांकि, कुछ राज्यों में अन्य दल भी मुख्य मुकाबले में हैं. 2014 और 2019 में पूर्ण बहुमत से केंद्र में सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनावी महासमर में उतरी है.
इस बीच पीएम मोदी ने देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क iTV Network से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने राम मंदिर, इनहेरिटेंस टैक्स और विपक्षी नेताओं से मिलने वाली गाली जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी. आइए जानते हैं कि पीएम मोदी के इंटरव्यू की खास बातें…
10 साल में विपक्ष की भूमिका- पीएम मोदी ने इंटरव्यू में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से 2024 के बीच विपक्ष अपनी भूमिका निभाने में पूरी तरह से विफल रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि वे (विपक्ष) पिछले 10 सालों के दौरान देश के सामने कोई गंभीर मुद्दा नहीं उठा पाए.
इनहेरिटेंस टैक्स पर ये कहा- पीएम मोदी ने इनहेरिटेंस टैक्स के सवाल पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले को उनकी (कांग्रेस) विचारधारा से जोड़कर देखना चाहिए. जब कांग्रेस को घोषणा पत्र आया था, उसी वक्त मैंने कहा था कि इस मेनिफेस्टो में मुस्लिम लीग की छाप है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने भी कहा था कि भारत के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. जब मैंने यही बात सार्वजनिक रैली में कही तो विपक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया. इसके बाद मैंने मनमोहन सिंह जी की प्रेस कॉन्फ्रेंस लाकर सामने रख दी, फिर विपक्ष का मुंह बंद हुआ.
विपक्ष से गाली मिलने पर… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू में कहा कि विपक्ष ने हुड़दंग करके अपनी गाड़ी चलाने की कोशिश की. इस चुनाव में भी वे लोग सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए रोज-रोज नए प्रयास कर रहे हैं, फिर चाहे कोई वीडियो निकालकर या फिर उल्टा-सीधा बयान देकर. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि मोदी को गाली ऐसी चीज है, जिसमें कुछ हो न हो पब्लिसिटी बहुत है. कोई छोटा मोटा नेता भी अगर मोदी को गाली देता है तो उसे आधे-एक घंटे के लिए उसे टीवी में जगह मिल जाती है. शायद इसी वजह से विपक्ष के लोग मुझे गाली देते हैं.
राम मंदिर को लेकर… पीएम मोदी ने इंटरव्यू में राम मंदिर के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा है. उन्होंने कांग्रेस द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराए जाने को वोट बैंक की राजनीति करार दिया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने इतने वर्षों तक इस मामले को लटकाए रखा क्योंकि उन्हें लगता था कि अगर राम मंदिर बनेगा तो उनकी वोट बैंक की पॉलिटिक्स को तकलीफ पहुंच जाएगी.