ईरानी राष्ट्रपति को क्यों कहा गया तेहरान का कसाई

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में मारे गए हैं।  

ईरान के राष्ट्रपति अजरबैजान दौरे पर थे, तभी यह हादसा हुआ।  

आपको पता है ईरानी राष्ट्रपति रईसी को बूचर ऑफ़ तेहरान कहा जाता था

दरअसल  ईरान-इराक युद्ध के दौरान रईसी "मौत समिति" के सदस्य थे।  

इस समिति ने युद्ध के दौरान हजारों ईरानी विरोधियों को मौत की सजा सुनाई थी।  

इसके बाद से इब्राहिम रईसी तेहरान के कसाई कहे जाते थे।   

एमनेस्टी के मुताबिक 5 हज़ार लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई थी।