Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Cyber Attack: भारतियों पर साइबर अटैक में हुई वृद्धि, जानें मामला

Cyber Attack: भारतियों पर साइबर अटैक में हुई वृद्धि, जानें मामला

नई दिल्ली : देश में साइबर अटैक का खतरा काफी तेजी से बढ़ रहा है. साइबर फ्रॉड लोगों को ठगने के लिए नए-नए हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है. बता दें कि चार में से हर एक भारतीय पर साइबर हैकिंग का खतरा है. साइबर […]

Advertisement
सोशल मीडिया फ्रॉड
  • May 20, 2024 7:51 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली : देश में साइबर अटैक का खतरा काफी तेजी से बढ़ रहा है. साइबर फ्रॉड लोगों को ठगने के लिए नए-नए हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है. बता दें कि चार में से हर एक भारतीय पर साइबर हैकिंग का खतरा है. साइबर खतरे को लेकर सामने आई जानकारी आपको परेशान कर सकती है, तो आइए जानें पूरी डिटेल….

also read

सामने आई स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट, आंख और पैर पर मिले चोट के निशान

मैलवेयर अटैक से सबसे ज्यादा दिक्कत

इस साल जनवरी से मार्च के पहले तीन महीनों में हर चार में से एक भारतीय को साइबर हमले का सामना करना पड़ा है. बता दें कि देश में 22.9 फीसदी इंटरनेट यूजर्स को निशाना बनाया गया है. इस अवधि के दौरान 20.1 प्रतिशत वेब यूजर्स स्थानीय खतरों के संपर्क में आए है. दरअसल मैलवेयर अटैक देश में यूजर्स के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है, आगे जानिए अलग-अलग साइबर अटैक से कैसे खुद को सुरक्षित रखें.

फिशिंग अटैक

आजकल फिशिंग अटैक के कई मामले सामने आ रहे हैं. फिशिंग अटैक से बचने के लिए कभी भी अपनी संवेदनशील जानकारी जैसे बैंक डिटेल और जन्म की तारीख आदि को साझा न करें, हमेशा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही लॉगइन करें.

Cyberattacks up by Many fold in this time: Cyber Security

Cyberattacks

विशिंग स्कैम

विशिंग स्कैम एक तरह का बैंक स्कैम होता है. इस तरह के स्कैम में कोई बैंक अधिकारी या पॉलिसी बेचने वाला बनकर कस्टमर को कॉल करता है और उससे बैंक की डिटेल हासिल कर लेता है, ऐसे में कभी भी किसी के साथ अपनी बैंकिंग डिटेल और ओटीपी भी शेयर नहीं करना है.

स्मिशिंग फ्रॉड

स्मिशिंग फ्रॉड या फिर टेक्स्ट बेस्ड स्कैम, इस तरह की जालसाजी में साइबर ठग एक भरोसे वाला व्यक्ति बनकर एक फर्जी एसएमएस भेजता है. ऐसे में कभी भी किसी भी अनजान नंबर या मैसेज पर लिंक न करें. ऐसा करने पर फोन से डेटा लीक हो सकता है या फिर फोन हैक हो सकता है.

सोशल मीडिया फ्रॉड

काफी लोग सोशल मीडिया पर अपनी फोटो, वीडियो और ऑडियो शेयर करते हैं. सोशल मीडिया ठग लोगों की जानकारी चुराकर उनके साथ धोखाधड़ी करते हैं, कई बार साइबर ठग सोशल मीडिया के जरिए पैसों की मांग करते हैं. ऐसे में कभी भी ऑनलाइन लोगों को पैसों न दें.

वीडियो कॉल स्कैम

फोन या अन्य डिवाइस पर कभी भी अनजान लोगों की वीडियो कॉल न उठाएं. अगर कभी बहुत ज्यादा जरूरी हो तो वीडियो कॉल उठाते वक्त अपने डिवाइस के फ्रंट कैमरे को कवर करें, ताकि कोई भी ऑनलाइन चैटिंग न कर पाएं.

ऑनलाइन ट्रेडिंग फ्रॉड

ऑनलाइन पैसों का लेनदेन करने से पहले हमेशा सामने वाले व्यक्ति को वेरिफाई करें. क्यूआर कोड के जरिए पैसों का लेनदेन करने से पहले अकाउंट डिटेल को वेरिफाई करें.

also read

Lok Sabha Election 2024: 5वें चरण की 49 सीटों पर वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने कि रिकार्ड मतदान की अपील

Advertisement