ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश, नहीं हो पा रहा कोई संपर्क

नई दिल्ली: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. ईरानी सरकारी मीडिया के मुताबिक हेलिकॉप्टर अभी भी लापता है और उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. हेलिकॉप्टर में राष्ट्रपति रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री भी सवार थे. यह घटना के वरजेघन शहर में हुई है. बता दें […]

Advertisement
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश, नहीं हो पा रहा कोई संपर्क

Vaibhav Mishra

  • May 19, 2024 11:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. ईरानी सरकारी मीडिया के मुताबिक हेलिकॉप्टर अभी भी लापता है और उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. हेलिकॉप्टर में राष्ट्रपति रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री भी सवार थे. यह घटना के वरजेघन शहर में हुई है. बता दें कि वरजेघन शहर अजरबैजान की सीमा पर स्थित है.

रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रहीं मुश्किलें

ईरान के गृह मंत्री ने बताया कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू टीम हादसे वाली जगह पर नहीं पहुंच पा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहरे और ठंड की वजह से घटनास्थल पर हेलिकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम नहीं दिया जा सकता है.

सड़क मार्ग से जा रही है रेस्क्यू टीम

ईरानी स्टेट मीडिया के मुताबिक एक रेस्क्यू टीम सड़क मार्ग से घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है. इस टीम में 20-25 सदस्य हैं, जिसमें ईरानी स्पेशल फोर्स के जवान और रेंजर्स शामिल हैं. इसके साथ ही खोजबीन के लिए ड्रोन्स और सर्च डॉग्स भी रेस्क्यू टीम के साथ मौजूद हैं.

Advertisement