Advertisement

Aranmanai 4 BO Collection Day 17: ‘अरनमनई 4’ की कमाई ने तमन्ना को बनाया नंबर 1, जाने यहां बॉक्स ऑफिस कलेक्शन…

नई दिल्ली: तमन्ना भाटिया की मूवी अभी हाल ही में अरनमनई 4 आई थी, जिसको रिलीज हुए आज पूरे 17 दिन हो चुके हैं. ये मूवी हर रोज बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. मूवी ने इस साल रिलीज हुए सबसे ज्यादा कमाई की तमिल मूवी को भी पीछे छोड़ दी है, यानी कि […]

Advertisement
Aranmanai 4 BO Collection Day 17: ‘अरनमनई 4’ की कमाई ने तमन्ना को बनाया नंबर 1, जाने यहां बॉक्स ऑफिस कलेक्शन…
  • May 19, 2024 10:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: तमन्ना भाटिया की मूवी अभी हाल ही में अरनमनई 4 आई थी, जिसको रिलीज हुए आज पूरे 17 दिन हो चुके हैं. ये मूवी हर रोज बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. मूवी ने इस साल रिलीज हुए सबसे ज्यादा कमाई की तमिल मूवी को भी पीछे छोड़ दी है, यानी कि कैप्टन मिलर और अयलान.

 

मूवी की कमाई कितनी हुई है?

 

अरनमनई 4 अपने तीसरे वीकेंड में भी कमाल कर चुकी है. मूवी ने 17वें दिन रात 9 बजकर 10 मिनट तक 1.78 करोड़ रुपये कमा चुके हैं. हालांकि ये जो आंकड़े बताएं है, वो शुरुआती आंकड़े हैं, वहीं फाइनल आंकडें जो है, वो कल सुबह तक आएंगे.

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks)

 

मूवी की एंट्री तीसरे वीक में हो गई

 

मूवी ने ओपनिंग डे में 4.65 करोड़ रुपये की कमाई थी. वहीं पहले हफ्ते की कुल कमाई की अगर बात करे तो, 32.1 करोड़ रुपये हुई थी. दूसरे हफ्ते की अगर बात करे तो, 17.5 करोड़ रुपये कमाई थी. बता दें अब मूवी तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है.

 

 

यहां भी पढ़ें: Prateik Babbar: प्रतीक बब्बर को मां से नहीं मिल पाने का है दुख, बोले अद्भुत हुनर की थीं मालिक

यहां भी पढ़ें: Megha Kaur: वेबसीरीज लॉकडाउन 2.0 में दिखेंगी अभिनेत्री मेघा कौर, बोलीं- कुछ अलग होने वाला

है…

Advertisement