Advertisement

Air Inida: एयर इंडिया एक्प्रेस के यात्रियों के लिए की गई दूसरे विमान की व्यवस्था

नई दिल्ली: एयर लाइंस कंपनी एयर इंडिया (Air Inida) एक्सप्रेस के विमान के एक इंजन में शनिवार रात उड़ान भरने के बाद आग लग गई. जिसके कारण विमान को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.विमान के सभी यात्रियो को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया. एयर इंडिया एक्प्रेस का यह विमान बेंगलुरु […]

Advertisement
Air Inida: एयर इंडिया एक्प्रेस के यात्रियों के लिए की गई दूसरे विमान की व्यवस्था
  • May 19, 2024 3:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: एयर लाइंस कंपनी एयर इंडिया (Air Inida) एक्सप्रेस के विमान के एक इंजन में शनिवार रात उड़ान भरने के बाद आग लग गई. जिसके कारण विमान को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.विमान के सभी यात्रियो को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया. एयर इंडिया एक्प्रेस का यह विमान बेंगलुरु से कोच्चि जा रहा था. सूत्रों से पता चला है कि उड़ान भरने के तुरंत बाद चालक दल के सदस्यों ने इंजन में आग लगने के बारे में एटीसी को सूचना दी थी.

उड़ान भरते ही लगी आग

एयर इंडिया (Air Inida) के एक प्रवक्ता ने बताया कि, “बेंगलुरु-कोच्चि फ्लाइट के उड़ान भरते ही दाहिने इंजन से आग की लपटे निकलती हुई देखी गईं. जिसके बाद इस विमान को वापस उतारने का फैसला लिया गया और शनिवार की रात विमान को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया. एयर पोर्ट के ग्राउंड सर्विसेज ने भी आग की जानकारी दी थी. जिसकी वजह से विमान को खाली कराया गया.”

वैकल्पिक विमान की जा रही है व्यवस्था

एयर इंडिया (Air Inida) प्रवक्ता ने आगे बताया कि सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतारा गया और किसी को चोट नहीं आई है. एयर लाइंस यात्रियों को उनके मंजिल तक पहुंचाने की वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है. प्रवक्ता ने यह भी बताया कि कि नियामक के साथ मिलकर घटना की पूरी जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें- एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के इंजन में लगी आग, बेंगलुरु में करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Advertisement