व्हाइट हाउस की सुरक्षा में सेंध, दीवार कूदकर अंदर घुसा शख्स

अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस की सुरक्षा धेरा लांघकर एक अनजान शख्स के अंदर घुस गया. जिसके बाद व्हाइट हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. समाचार चैनल 'सीएनएन' की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस की दीवार फांदने वाले शख्स को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
व्हाइट हाउस की सुरक्षा में सेंध, दीवार कूदकर अंदर घुसा शख्स

Admin

  • November 27, 2015 4:26 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस की सुरक्षा धेरा लांघकर एक अनजान शख्स के अंदर घुस गया. जिसके बाद व्हाइट हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. समाचार चैनल ‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस की दीवार फांदने वाले शख्स को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है.
 
शख्स की गिरफ्तारी के बाद व्हाइट हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई, जिसके बाद खुफिया सेवा विभाग के अधिकारियों ने तत्काल क्षेत्र का सुरक्षा जायजा लिया. खुफिया सेवा विभाग के अधिकारियों ने इस घटना के बाद किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इंकार किया है. इस घटना के दौरान ओबामा का परिवार अंदर मौजूद था. पिछले सात दिनों में दूसरी बार व्हाइट हाउस की सुरक्षा बढ़ाई गई है.
 
बता दें कि शनिवार को एक महिला ने खाए हुए सेब का हिस्सा व्हाइट हाउस के अंदर फेंक दिया था, जिसके बाद व्हाइट हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. 

Tags

Advertisement