संविधान दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान भाषण देंगे. बता दें कि आज संविधान पर संसद के दोनों सदन में चर्चा होगी.
नई दिल्ली. संविधान दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान भाषण देंगे. बता दें कि आज संविधान पर संसद के दोनों सदन में चर्चा होगी.
‘असहिष्णुता’ पर बोले राजनाथ, अंबेडकर ने देश नहीं छोड़ दिया था
संविधान दिवस पर चर्चा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में बोलेंगे, जिसे लेकर विपक्ष की नजर उनके भाषण पर बनी हुई है. बता दें कि राज्यसभा में आज वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से इस पर चर्चा की शुरुआत होगी.
सोनिया बोलीं, संसद में वे बैठे हैं जिनका संविधान में योगदान नहीं
मानसून सत्र के पहले दिन गृह मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संविधान पर चर्चा की थी. राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में कहा था कि देश के संविधान की रचना करने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर को बहुत अपमान झेलना पड़ा था, लेकिन उन्होंने कभी भारत छोड़ने की बात नहीं की थी.
वहीं सोनिया गांधी ने कहा था कि संविधान को लागू करने वाले अगर गलत हों तो अच्छे से अच्छा संविधान भी गलत बन जाता है. बता दें कि शीतकालीन सत्र 26 नंवबर से 23 दिसंबर तक चलेगा.