जानें दुनिया के सबसे बदबूदार फूल के बारे में
दुनिया का सबसे दुर्लभ और बदबूदार फूल इन दिनों अमेरिका समेत कई देशों में खिला हुआ है.
अमेरिका से लेकर इंडोनेशिया तक लोग लाइन लगाकर और टिकट खरीदकर इसको देखते हैं.
भारत में केरल में भी ये 08 साल पहले खिला था. जानकारी के मुताबिक इस फूल का वजन 90 किलो तक होता है
संयुक्त राज्य अमेरिका के लासएंजिल्स स्थित वनस्पति उद्यान में जहां आजकल ये खिला हुआ है,
रात में साफतौर पर हवा में शव सरीखी बदबू फैली रहती है. इसी वजह से इसे दुर्गंधयुक्त "लाश फूल" भी कहते हैं.
लोगों का कहना है कि इसकी गंध सड़े हुए पनीर जैसी होती है. वहीं कुछ लोग इस बदबू को सड़ते मांस की तरह भी फील करते हैं.
ये फूल दुनिया का सबसे दुर्लभ फूल होने के साथ सबसे लंबा फूल भी है. आमतौर पर इसकी ऊंचाई 12 फीट यानि तीन मीटर तक होती है.