Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Ekdant Sankashti Chaturthi 2024: जानें कब है ज्येष्ठ माह में एकदंत संकष्टी चतुर्थी, देखें पूजा का सही समय

Ekdant Sankashti Chaturthi 2024: जानें कब है ज्येष्ठ माह में एकदंत संकष्टी चतुर्थी, देखें पूजा का सही समय

नई दिल्लीः सनातन धर्म में चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित है। प्रत्येक माह चतुर्थी के दो दशमांश का भुगतान किया जाता है। एक कृष्ण पक्ष में, दूसरा शुक्ल पक्ष में। ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 26 मई है। इस दिन एकदंत संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है। इस दिन भगवान गणेश की […]

Advertisement
Ekdant Sankashti Chaturthi 2024: जानें कब है ज्येष्ठ माह में एकदंत संकष्टी चतुर्थी, देखें पूजा का सही समय
  • May 18, 2024 12:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्लीः सनातन धर्म में चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित है। प्रत्येक माह चतुर्थी के दो दशमांश का भुगतान किया जाता है। एक कृष्ण पक्ष में, दूसरा शुक्ल पक्ष में। ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 26 मई है। इस दिन एकदंत संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है। इस दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करने की परंपरा है। व्रत भी रखा जाता है. ऐसा माना जाता है कि भगवान की पूजा करने से सभी चिंताएं और कष्ट दूर हो जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं ज्येष्ठ माह में आने वाली एकदंत संकष्टी चतुर्थी की पूजा का शुभ समय और विधि।

एकदंत संकष्टी चतुर्थी 2024 डेट और शुभ मुहूर्त

ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 26 मई को सुबह 06 बजकर 06 मिनट पर होगा और इसका समापन अगले दिन यानी 27 मई को सुबह 04 बजकर 53 मिनट पर होगा। ऐसे में एकदंत संकष्टी चतुर्थी का त्योहार 26 मई को मनाया जाएगा।

एकदंत संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि

एकदंत संकष्टी चतुर्थी के दिन सुबह उठकर गणपति बप्पा का ध्यान करके अपने दिन की शुरुआत करें। इसके बाद स्नान कर मंदिर को साफ करें और उस पर गंगा जल डालकर पवित्र करें। सूर्य देव को जल अर्पित करें। चौकी पर पीला या लाल कपड़ा बिछाकर भगवान गणेश की मूर्ति रखें। भगवान को गुलाब, गुलाब, दूर्वा, पान और सुपारी अर्पित की जाती है। दीपक जलाएं, आरती करें और गणेश चालीसा का पाठ करें। मोदक, फल आदि बनाएं और लोगों को प्रसाद बांटें। लोगों की बलिदान की इच्छा के अनुसार कपड़े, भोजन और धन का दान करें।

भगवान गणेश पूजन मंत्र

त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय।

नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम्।

यह भी पढ़ें –

Tiger Shroff: 3 फ्लॉप देने के बाद टाइगर के पास नहीं है कोई फिल्म, अब अभिनेता ने लिया यह बड़ा फैसला

 

 

 

 

 

 

Advertisement