Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Virat Kohli: पाकिस्तान की पर्वतारोही ने की विराट कोहली से बात, उन्होंने पाकिस्तान में खेलने की बताई इच्छा

Virat Kohli: पाकिस्तान की पर्वतारोही ने की विराट कोहली से बात, उन्होंने पाकिस्तान में खेलने की बताई इच्छा

Virat Kohli: पाकिस्तान की पर्वतारोही शेहरोज काशिफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि 2022 में उन्होंने अपने हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) से वीडियो कॉल पर बात की थी. विराट कोहली ने काशिफ से बातचीत में बताया की वह जल्द ही पाकिस्तान में खेलने के लिए उत्सुक है. […]

Advertisement
Virat Kohli: Pakistani mountaineer talked to Virat Kohli, he expressed his desire to play in Pakistan
  • May 17, 2024 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Virat Kohli: पाकिस्तान की पर्वतारोही शेहरोज काशिफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि 2022 में उन्होंने अपने हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) से वीडियो कॉल पर बात की थी. विराट कोहली ने काशिफ से बातचीत में बताया की वह जल्द ही पाकिस्तान में खेलने के लिए उत्सुक है. काशिफ ने नेपाल में एक भारतीय व्यक्ति की सहायता से भारतीय क्रिकेट टिम के कप्तान रह चुके विराट कोहली से बात की. वायरल वीडियो के कैप्शन में पाकिस्तानी पर्वतारोही शेहरोज काशिफ ने विराट कोहली को ‘ग्रेटेस्ट बैट्समैन ऑफ द इरा ‘कहा.

फिटनेस कोच ने कराई बातचीत

पाकिस्तानी पर्वतारोही शहरोज काशिफ ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो के कैप्शन में लिखा की 2022 में वह नेपाल में एक भारतीय व्यक्ति से मिले थे. जिसमें उस व्यक्ति ने बताया कि उनके भारतीय क्रिकेट टीम से संबंध है, तो शहरोज ने मजाक करते हुए कहा कि उनको विराट कोहली (Virat Kohli) से बात करनी है. जिसके बाद उस व्यक्ति ने कोहली को मेसेज किया और फिर शेहरोज की वीडियो कॉल पर बात करवाई. उस व्यक्ति के बारे में बताया जा रहा है कि वह भारतीय व्यक्ति सोहम देसाई है. भारतीय क्रिकेट टीम के फिटनेस कोच हैं सोहम देसाई. पाकिस्तानी पर्वतारोही काशिफ ने विराट से कहा कि वह आशा करते है कि जल्द ही वह पाकिस्तान आएं क्योंकि अब दुनियां की कई टीमें पाकिस्तान आने लगी है. इस बातचीत में कोहली ने काशिफ के घरवालों के हालचाल पूछे और उनको अपनी शुभकामनाएं भी दी.

सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बने शहरोज

शेहरोज काशिफ पाकिस्तान के पर्वतारोही हैं, जिन्होंने 27 जुलाई 2021 को K2 पर चढ़ने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बने. इसके साथ ही वह 11 मई 2021 को माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के पाकिस्तानी बन गए. इंस्टाग्राम पर शेहरोज काशिफ अपना ट्रैकिंग की वीडियो शेयर करते रहते हैं और उनके लगभग 50 हजार फोलोवर्स है.पाकिस्तान में विराट कोहली (Virat Kohli) के खेलने की इच्छा जाहिर करने के बाद अब चर्चा यह है कि क्या भारत 2025 में पाकिस्तान के धरती पर चैम्पियंस ट्रॉफी खेलेगा? दोनों देशों के बीच तनाव के कारण भारत ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलना बंद किया हुआ है. चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी अगले साल फरवरी से मार्च 2025 तक पाकिस्तान करेगा.

ये भी पढ़ें- उसैन बोल्ट ने की विराट कोहली की तारीफ, कहा – यह खिलाड़ी इस दौर का…

Advertisement