Santiniketan घूमकर होगा अलग दुनिया में होने का एहसास, यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज की लिस्ट में है शामिल

रविन्द्रनाथ टैगोर ने 1901 में शांतिनिकेतन में एक छोटे से स्कूल की स्थापना की थी, जो आज पूरी दुनिया में एक पहचान बन चुका है।

शांतिनिकेतन

शांतिनिकेतन- शांति निकेतन कोलकाता से लगभग 180 किमी दूर बीरभूम जिले के बोलपुर में स्थित है।

टैगोर हाउस- शांतिनिकेतन में रविन्द्रनाथ टैगोर जिस जगह पर अपना सबसे ज्यादा वक्त बिताया करते थे

कला भवन- शांतिनिकेतन की जो दूसरी खास जगह है वो है कला भवन। कला भवन पूरी तरह से आर्ट एंड कल्चर से जुड़ा हुआ है

अमर कुटीर-  शांतिनिकेतन का एनसाईक्लोपीडिया कहा जाता है। अमर कुटीर में ट्रेडिशनल तरीके से बनाए गए प्रोडक्ट्स बेचे जाते हैं।

विश्व भारती यूनिवर्सिटी- ये शांतिनिकेतन की अट्रैक्शन प्वॉइंट है। जहां आकर आप आश्रम व्यवस्था देख सकते हैं। पेड़ के नीचे पढ़ाई होती है और विद्यार्थी जमीन पर बैठते हैं