क्यों छोटी होती हैं हवाई जहाज की खिड़कियां, जानें क्या है कारण
आज के वक्त अधिकांश लोग लंबी दूरी का सफर फ्लाइट से करना पसंद करते हैं. फ्लाइट से सफर करने के दौरान व्यक्ति का समय बचता है.
फ्लाइट में सफर के दौरान आपने ध्यान दिया होगा कि खिड़कियां हमेशा गोल और छोटी होती है. लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं.
एक्सपर्ट के मुताबिक हवाई जहाज 10,000 फीट से ऊपर उड़ते हैं. जहां केबिन का दबाव और तापमान में परिवर्तन काफी ज्यादा होता है.
हालांकि फ्लाइट की संरचना ऐसी होती है कि छोटी-छोटी चीजों से फ्लाइट ज्यादा प्रभावित नहीं होते हैं. लेकिन खिड़कियों को हमेशा छोटा रखा जाता है.
जिससे केबिन पर दबाव बढ़ने से भी खिड़कियों के कांच पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. वहीं आपात स्थिति में भी कम दबाव झेलने की क्षमता बढ़ जाती है.
सिंपल फ्लाइंग की एक रिपोर्ट के मुताबिक विमान की खिड़कियां धड़ का हिस्सा होती हैं. इसलिए उन्हें छोटा रखा जाता है.
उन्हें बड़ा करने पर प्लेन की संरचना कमजोर हो जाती है. दरअसल खिड़कियां विमान की सतह पर हवा के सुचारू प्रवाह को बाधित कर देती हैं, जिससे खिंचाव पैदा होगा और दक्षता कम हो जाएगी.
दरअसल फ्लाइट की खिड़कियां गोल इस वजह से बनाई जाती हैं, क्योंकि इससे दबाव पूरे विमान पर समान रूप से बना रहता है.