जानें कहां से हुई रोटी शब्द की उत्पत्ति?
भारत के हर घर में खाने के वक्त रोटी जरूर बनती है. अधिकांश भारतीयों के यहां गेंहू के आटा की रोटी बनती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोटी किस भाषा का शब्द है? इसकी उत्पत्ति कहां से हुई है.
बता दें कि रोटी शब्द मूल रूप से संस्कृत भाषा का शब्द है. संस्कृत शब्द के रोटिका से रोटी बना है और दुनियाभर में प्रचलित हुआ है.
इसका मतलब अनाज को पीसकर तवे पर सेंकी गई गोल, चपटी टिकिया होती है. कुछ लोग इसे फारसी शब्द भी बताते हैं.
लेकिन ज्यादातर मान्यता यही है कि रोटी संस्कृत के रोटिका शब्द से आई है.
रोटी के लिए बहुत लोग चपाती शब्द का भी इस्तेमाल करते हैं. ये शब्द भी संस्कृत के ही शब्द चर्पट से बना है.
चर्पट का मतलब चांटा, चपेट या थप्पड़ होता है. चर्पट से बना चर्पटी और फिर ये चपाती के तौर पर सामने आया है.