Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 2 जून से हो रही है। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका कर रहे हैं। वहीं, टी20 विश्व कप के लिए दुनिया के मशहूर एथलिट उसैन बोल्ट को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। दरअसल, उसैन बोल्ट की क्रिकेट के बारे में दीवानगी को सब जानते हैं। […]
Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 2 जून से हो रही है। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका कर रहे हैं। वहीं, टी20 विश्व कप के लिए दुनिया के मशहूर एथलिट उसैन बोल्ट को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। दरअसल, उसैन बोल्ट की क्रिकेट के बारे में दीवानगी को सब जानते हैं। इस दिग्गज को क्रिकेट से खासा प्यार है। अब उसैन बोल्ट ने विराट कोहली और क्रिकेट को लेकर अपनी बात कही है। क्या आप जानते हैं कि उसैन बोल्ट शुरूआती दिनों में पेसर बनना चाहते थे? इसका क्रेडिट वह अपने पिता को देते हैं।
उसैन बोल्ट सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के दीवाने रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आज के मौजूदा दौर में उसैन बोल्ट को कौन पसंद हैं? दरअसल, आज के क्रिकेटरों में उसैन बोल्ट के मनपसंद खिलाड़ी विराट कोहली हैं। उसैन बोल्ट को ऐसा लगता है कि इस दौर के क्रिकेटरों में विराट कोहली सबसे शीर्ष पर हैं। उनका कहना है कि इस खिलाड़ी के आसपास कोई नहीं है। साथ ही उसैन बोल्ट यह भी कहते हैं कि वह अपने बचपन के दिनों में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम को काफी पसंद किया करते थे। खासकर, वसीम अकरम की इनस्विंग गेंदबाजी के वह दीवाने थे।
उसैन बोल्ट 10 साल पहले भारत का दौरे पर आए थे। वह साल 2014 में भारत आए थे। उसैन बोल्ट ने कहा कि वह आने वाले वक्त में फिर भारत जाना पसंद करेंगे। बताते चलें कि उसैन बोल्ट को टी20 विश्व कप के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है, जिसका आगाज 2 जून से हो रहा है।
यह भी पढ़े-
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के रिटायरमेंट पर क्या बोले फैंस, देखें सर्वे