Advertisement

Russia ने यूक्रेन पर किया ऐसी मिसाइल से हमला, जो रडार की नजरों में भी नहीं आती…

नई दिल्ली: रूस ने अपने सबसे शानदार बमवर्षक Tu-22M3 मिसाइल से यूक्रेन पर हमला कर दिया है. दरअसल जिस मिसाइल से उसने हमला किया उसका नाम Kh-32 सुपरसोनिक है. यह मिसाइल रूस ने Kh-22 को अपग्रेड कर के इस मिसाइल को तैयार किया गया है. यह लंबी दूरी की एंटी-शिप मिसाइल है. बता दें कि […]

Advertisement
Russia ने यूक्रेन पर किया ऐसी मिसाइल से हमला, जो रडार की नजरों में भी नहीं आती…
  • May 16, 2024 8:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: रूस ने अपने सबसे शानदार बमवर्षक Tu-22M3 मिसाइल से यूक्रेन पर हमला कर दिया है. दरअसल जिस मिसाइल से उसने हमला किया उसका नाम Kh-32 सुपरसोनिक है. यह मिसाइल रूस ने Kh-22 को अपग्रेड कर के इस मिसाइल को तैयार किया गया है. यह लंबी दूरी की एंटी-शिप मिसाइल है. बता दें कि इसकी असली डिजाइन तब बनाया गया था जब शीत युद्ध चल रहा था.

 

मिसाइल की रेंज क्या है?

 

यह मिसाइल पारंपरिक या फिर बोल जाए तो, परमाणु हमले करने में सक्षम है. यानी की यह इस तरह के हथियार अपने साथ ले जा सकती है. वहीं रुस इस मिसाइल का इस्तेमाल साल 2016 से करते हुए चला आ रहा है. अगर इसमें परमाणु हथियार लगाया जाता है तो, बता दें कि इसकी रेंज 600 से लेकर 700 किलोमीटर तर रह जाती है. लेकिन यह मिसाइल 600 से लेकर 700 किलोमीटर तक नहीं बल्कि 1000 किलोमीटर तक जाती है.

 

Russia attacked Ukraine with a missile

Russia attacked Ukraine with a missile

 

दुश्मन को मात देती है

 

इसको खतरनाक बनाने में सब से बड़ा काम इसकी गति का होता है. यह 6200 km/hr की स्पीड से दुश्मन को मात देती है. बता दें कि रुस इस मिसाइल का इस्तेमाल इसलिए करता है, क्योंकि इस के अंदर कई तरह के पेलोड्स लगाए जा सकते हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: डॉक्टर के कहने पर 5 दिन की मासूम बच्ची को आधा घंटा धूप में रखा, हो गई मौत

ये भी पढ़ें: IPL 2024: सैम करन और जॉनी बेयरस्टो छोड़ देंगे पंजाब किंग्स का साथ, अब कौन संभालेगा टीम की कप्तानी

 

Advertisement