नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सोमवार को बदसलूकी हुई. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर मालीवाल के साथ बदसलूकी की. लगभग 9 सालों तक दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं स्वाति के साथ हुई अभद्रता की खबर सुनकर हर कोई […]
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सोमवार को बदसलूकी हुई. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर मालीवाल के साथ बदसलूकी की. लगभग 9 सालों तक दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं स्वाति के साथ हुई अभद्रता की खबर सुनकर हर कोई दंग है. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि AAP की सबसे सबसे तेजतर्रार नेता मानी जाने वालीं स्वाति मालीवाल अपने साथ हुई बदसलूकी पर चुप क्यों हैं?
एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र ने इस मामले पर स्वाति मालीवाल के सहयोगियों से बात की है. स्वाति के एक पुराने सहयोगी ने नाम न सार्वजनिक करने की शर्त पर बताया कि स्वाति के पास आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल की कई ऐसी बातें हैं, जो चुनाव के वक्त सामने आईं तो बड़ा डैमेज हो सकता है. इसी वजह से AAP इस मामले को शांत कराने में जुटी हुई है. 14 मई को संजय सिंह के द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस भी उसी डैमेज कंट्रोल का हिस्सा है.
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के घर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई अभद्रता मामले में आम आदमी पार्टी ने चुप्पी तोड़ी. AAP सांसद संजय सिंह मंंगलवार को मीडिया के सामने आए और उन्होंने इस बात को कबूल किया कि स्वाति के साथ सोमवार सुबह केजरीवाल के आवास पर बदसलूकी हुई थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काफी गंभीर हैं और उन्होंने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
AAP ने कबूला- स्वाति मालीवाल के साथ केजरीवाल के घर हुई थी बदसलूकी, संजय बोले- एक्शन होगा