Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पंजाब में कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, इन नेताओं का नाम शामिल

पंजाब में कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, इन नेताओं का नाम शामिल

चंडीगढ़: पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मुकेश अग्निहोत्री, के.सी. वेणुगोपाल समेत कई बड़े नाम शामिल है. खास बात यह है कि इसमें चुनाव प्रचार से दूर चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू का […]

Advertisement
Lok Sabha Elections
  • May 16, 2024 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

चंडीगढ़: पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मुकेश अग्निहोत्री, के.सी. वेणुगोपाल समेत कई बड़े नाम शामिल है. खास बात यह है कि इसमें चुनाव प्रचार से दूर चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू का भी नाम शामिल है.

दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. साथ ही आईपीएल 2024 में भी नवजोत सिंह सिद्धू बतौर कंमेटेटर के तोड़ पर जुड़े हैं, जिसके चलते नवजोत सिंह सिद्धू लोकसभा चुनाव में प्रचार से दूर चल रहे हैं. हालांकि कांग्रेस ने पंजाब में चुनाव प्रचार को लेकर उन्हें स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी है.

लिस्ट में इन नेताओं का नाम शामिल

पंजाब कांग्रेस की इस लिस्ट में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला, अशोक गहलोत, भंवर जितेंद्र सिंह, अंबिका सोनी, भूपिंदर सिंह हुड्डा, सुखविंदर सिंह सुक्खू, रेवंत रेड्डी, अजय माकन, कुमारी शैलजा और सचिन पायलट का नाम शामिल है. इनके अलावा मुकेश अग्निहोत्री, सुखजिंदर सिंह रंधावा, नवजोत सिंह सिद्धू, प्रताप सिंह बाजवा, चरणजीत सिंह चन्नी, भूपेश बघेल, सुखपाल सिंह खैरा, अल्का लांबा, राणा कंवर पाल सिंह, इमरान प्रतापगढ़ी, पवन खेड़ा, रंजीत रंजन, कुलजीत सिंह, हरीश चौधरी, राणा गुरजीत सिंह समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं.

आपको बता दें कि पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा. इन सीटों पर अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. दिल्ली में भले ही कांग्रेस और आप मिलकर चुनाव लड़ रही हों, लेकिन पंजाब में दोनों ही पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं.

यह भी पढ़े-

कोई माई का लाल नहीं जो CAA को खत्म कर सके, PM मोदी का विपक्ष पर हमला

Advertisement