मदरसे में यौन शोषण का खुलासा करने वाली को गालियां टॉलरेंस है ?

केरल के मदरसे में उस्तादों द्वारा लड़के-लड़कियों के साथ हुए यौन शोषण की कहानी सामने लाने वाली पत्रकार वीपी रेजीना को भद्दी-भद्दी गालियां और विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
मदरसे में यौन शोषण का खुलासा करने वाली को गालियां टॉलरेंस है ?

Admin

  • November 26, 2015 3:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
तिरुवनन्तपुरम. केरल के मदरसे में उस्तादों द्वारा लड़के-लड़कियों के साथ हुए यौन शोषण की कहानी सामने लाने वाली पत्रकार वीपी रेजीना को भद्दी-भद्दी गालियां और विरोध का सामना करना पड़ रहा है. रेजीना का विरोध इस हद तक पार हो गया कि उन्हें धमकियां आने लगी हैं और इसकी वजह से उनके फेसबुक एकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया गया था. 
 
 
 
विरोध झेल रही रेजीना का कहना है कि मैं एक औरत होने के साथ साथ एक पत्रकार भी हूं और मुद्दे को उठा कर मैने कुछ गलत नहीं किया है साथ ही मुझे किसी बात का डर नहीं है.
 
रेजीना ने 20 साल पहले के अपने मदरसा जीवन की कहानी फेसबुक पर लिखी थी जिसमें बताया था कि किस तरह उस्ताद लड़के और लड़कियों को गलत तरीके से छूते थे. 

കൊലവിളികൾ…ആക്രോശങ്ങൾ …. വിഷം തുപ്പൽ… വിസർജ്ജ്യങ്ങൾ… ശാപ പ്രാർത്ഥനകൾ…എല്ലാം എല്ലാം നടക്കട്ടെ …തരിമ്പും പേടി …

Posted by VP Rajeena on Monday, November 23, 2015

 
 
 
 

Tags

Advertisement