Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Odisha में दो ट्रकों के बीच पिस गई कार, हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत

Odisha में दो ट्रकों के बीच पिस गई कार, हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत

नई दिल्ली। Odisha Accident: ओडिशा के केंदुझर जिले में दो ट्रकों के बीच एक कार के आ जाने से उसमें सवार चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा चंपुआ विधानसभा क्षेत्र के चंपुआ थाना अंतर्गत रिमुली के पास एनएच-520 पर बुधवार रात को उस वक्त हुआ जब कार से आगे […]

Advertisement
Odisha में दो ट्रकों के बीच पिस गई कार, हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत
  • May 16, 2024 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली। Odisha Accident: ओडिशा के केंदुझर जिले में दो ट्रकों के बीच एक कार के आ जाने से उसमें सवार चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा चंपुआ विधानसभा क्षेत्र के चंपुआ थाना अंतर्गत रिमुली के पास एनएच-520 पर बुधवार रात को उस वक्त हुआ जब कार से आगे चल रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए और कार पीछे से जाकर ट्रक से टकरा गई।

दो ट्रकों के बीच पिसी कार

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक कार के पीछे आ रहे एक अन्य ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार सभी छह लोगों की मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे तथा उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, बुधवार रात लगभग 9 बजे एक कार में सवार होकर परिवार के छह सदस्‍य भद्रासाही से अपने गांव तरमाकांत की ओर जा रहे थे। रिमुली के पास आगे जा रहे एक ट्रक ने अचानक से ब्रेक मार दिया। कार ने नियंत्रण खोकर ट्रक के पीछे टक्कर मार दी और इसी समय पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक और ट्रक ने कार को पीछे से टक्‍कर मार दी। इस घटना में कार पूरी तरह से पिचक गई।

यह भी पढ़ें-

Neeraj Chopra: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का एक और कमाल, फेडरेशन कप में जीता गोल्ड

आज होगी हैदराबाद और गुजरात की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

Advertisement