एक अध्ययन में वैज्ञानिकों ने पाया है कि जंगली अफ्रीकी हाथी एक दूसरे को पहचानने या पुकारने के लिए अलग-अलग तरह की आवाजों का यानि नामों का इस्तेमाल करते हैं.
इन हाथियों की आवाजों का अवलोकन कर उन्होंने पाया है कि वे एक दूसरे को पहचानने के लिए खास तरह की आवाज का इस्तेमाल कर रहे हैं.
इससे उन्हें भाषा के विकास की जानकारी मिलने की उम्मीद है
एक हालिया अध्ययन में केनिया के दो इलाकों, उत्तर के सम्बूरू पारिस्थितिकी तंत्र और दक्षिणी एम्बोसेली नेशनल पार्क के जंगली हाथियों की आवाजों की पड़ताल की गई जिसमें हाथी किसी को पुकारते से दिखाई देते हैं.
शोधकर्ताओ ने कुछ 625 पुकारने वाली आवाजों को जमा किया और परिवार के समूहों ने उनमें से 597 का एक ही समूह में आदान प्रदान किया.
अध्ययन में 114 पुकारने वाले और 119 सुनने वालों की पहचान की जिनके विश्लेषण से साफ हुआ कि पुकार किसी खास हाथी के लिए थीं यानि ये उनके नाम थे.