इंदौर: इंदौर से एक मामला सामने आया है, जहां पर एक 6 साल के बच्चे की एसिड पीने से मौत हो जाती है. वहीं ऐसे स्थिति में उसे अस्पताल में एडमिट कराया जाता है, लेकिन वो ठीक 8 दिन के उपचार के दौरान दम तोड़ देता है. वहीं लड़के का नाम मखन है. लड़के […]
इंदौर: इंदौर से एक मामला सामने आया है, जहां पर एक 6 साल के बच्चे की एसिड पीने से मौत हो जाती है. वहीं ऐसे स्थिति में उसे अस्पताल में एडमिट कराया जाता है, लेकिन वो ठीक 8 दिन के उपचार के दौरान दम तोड़ देता है. वहीं लड़के का नाम मखन है.
घरवालों ने बताया कि घटना एक दिन पहले एक आदमी एसिड बेचने के लिए मोहल्ले में आया था. वहीं मैनें बोतल खरिद लिया था, फिर बच्चे ने उस एसिड बोतल को पानी समझकर पी गया और उसकी मौत हो गई. बता दें कि पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी रचना रात में दाल बाटी बनाई थी और मखन अपने पिता के साथ रूम में सो रहा था.
वहीं उसे रात में प्यास का एहसास हुआ तो, उसने पानी पीकर वह मां के पास सो गया. वहीं रात 1.30 बजे के आसपास उसने फिर पानी मांगा और उसकी मां उठकर उसे पानी दी और सुला दि. फिर वो 3.00 बजे उठा और कूलर के पास रखी बोतल को पानी समझकर पी गया.
फिर थोड़ी देर बाद बच्चे को गले में जलन होना शुरू हो गई, तो उसने मां को उठाया और बोला उल्टी आ रही है. मां बच्चे को बाथरुम ले गई और जब उसने उल्टी किया तो, उसमें से एसिड की बदबू आ रही थी. बदबू एसिड की आने की वजह से मां डर गई. उसने अपने पति को उठाकर कहा कि बच्चा एसिड पी लिया है.
फिर दोनों बच्चे को लेकर अस्पताल गए और 8 दिन तक इलाज चला, लेकिन बच्चा बच नहीं पाया. बता दें कि बच्चे के पिता सांवरे इलाके में एक कारखाने में काम करते हैं और उसकी मां किसी कंपनी में नौकरी करती है.
ये भी पढ़ें: बंदर की समझदारी देखकर आपका दिल हो जाएगा गदगद, देखें वीडियो…
ये भी पढ़ें: Watch: फैन ने मैच के दौरान की बॉल चुराने की कोशिश, पुलिस ने पकड़ा रंगे हाथ