WPI inflation: थोक महंगाई दर अप्रैल में बढ़कर 1.26% हुई, 13 महीने में सबसे ज्यादा

नई दिल्ली: थोक महंगाई दर अप्रैल महीने में बढ़कर 1.26% हो गई है. यह पिछले 13 महीने का महंगाई का उच्चतम स्तर है. इससे पहले 2023 के मार्च महीने में थोक महंगाई दर उच्चतम स्तर पर थी, उस वक्त महंगाई दर 1.34% थी. बता दें कि खाने-पीने की चीजों की कीमतों में इजाफा होने से […]

Advertisement
WPI inflation: थोक महंगाई दर अप्रैल में बढ़कर 1.26% हुई, 13 महीने में सबसे ज्यादा

Vaibhav Mishra

  • May 14, 2024 5:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: थोक महंगाई दर अप्रैल महीने में बढ़कर 1.26% हो गई है. यह पिछले 13 महीने का महंगाई का उच्चतम स्तर है. इससे पहले 2023 के मार्च महीने में थोक महंगाई दर उच्चतम स्तर पर थी, उस वक्त महंगाई दर 1.34% थी. बता दें कि खाने-पीने की चीजों की कीमतों में इजाफा होने से महंगाई बढ़ी है. इससे मार्च माह में महंगाई दर 0.53% थी. वहीं, फरवरी महीने में थोक महंगाई 0.20% और जनवरी में यह 0.27% रही थी.

महंगाई दर क्या होती है?

महंगाई दर का मतलब है कि किसी देश में सामान और सेवाओं की कीमतें एक समय से दूसरे समय में कितनी बढ़ गई हैं. किसी भी देश की महंगाई दर को कैलकुलेट करने के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक यानी Consumer Price Index (CPI) का इस्तेमाल किया जाता है. CPI एक सूचकांक है जो सामान और सेवाओं की कीमतों में होने वाले बदलाव को मापता है.

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

ये एक तरह से ये बताता है कि रोजमर्रा की चीज़ें, जैसे सब्जी, दूध, तेल, साबुन, कपड़े, किराया, आदि कितनी महंगी या सस्ती हुई है. ये आम लोगों की नज़र से महंगाई को नापता है. जैसे, अगर CPI 5% बढ़ता है तो इसका मतलब है कि आम लोगों के लिए ज़िंदगी का खर्च 5% बढ़ गया है. मान लीजिए कि साल 2023 में एक किलो गेहूं की कीमत ₹50 थी. 2024 में एक किलो गेहूं की कीमत ₹55 हो गई. इसका मतलब है कि 2024 में गेहूं की कीमतें 2023 की तुलना में 10% बढ़ गई हैं. इससे CPI भी बढ़ेगा. अगर CPI इस साल 5% है तो इसका मतलब है कि पिछले एक साल में सामान और सेवाओं की कीमतें औसतन 5% बढ़ गई हैं.

यह भी पढ़ें-

कैसे होती है महंगाई दर की गणना, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और थोक मूल्य सूचकांक में अंतर समझें

Advertisement