न्यूयॉर्क. वैसे तो आपने अब तक कई महिला पुलिस अफसर को देखा और उनके बारे में सुना होगा. लेकिन आज हम रियल लाईफ में एक ऐसी लेडी पुलिस अफसर से मिलवाने जा रहे हैं जिनके पास क्रिमिनल्स खुद चलकर आते हैं, ताकि वो उन्हें अरेस्ट कर सके?
दरअसल, हम बात कर रहे हैं अमेरिका के न्यूयॉर्क की महिला पुलिस अधिकारी सामंथा सेपुल्वेडा की. जो कि अपने हॉट अंदाज के लिए न सिर्फ शहर में बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी फैमस हैं. खबर के अनुसार 32 साल की सामंथा 7 सालों से फ्रीपोर्ट में पुलिस ऑफिसर हैं. इसके अलावा सामंथा एक पुलिस अफसर होने के साथ-साथ एक मॉडल भी हैं.
जी हां, सामंथा पिछले 4 सालों से हॉट सामंथा एक अंडरगारमेंट कंपनी के लिए मॉडलिंग कर रही हैं. इतना ही नहीं सामंथा अपनी हॉट बिकनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वहीं इस हॉट पुलिस अफसर सामंथा के इंस्टाग्राम पर करीब 11 लाख फॉलोवर्स हैं.
वहीं सामंथा की मानें तो कई क्रिमिनल्स ऐसे हैं जो खुद आकर उनसे अरेस्ट होते हैं. इसके अलावा कई क्रिमिनल्स तो उन्हें डेट के लिए भी पूछ चुके हैं. लेकिन जब वो जब वो ड्यूटी पर होती हैं, तो काफी प्रोफेशनल रहती हैं. इस दौरान वो मेकअप भी नहीं करती हैं.