Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तराखंड : कांग्रेस को चुनाव आयोग का आखिरी अल्टीमेटम

उत्तराखंड : कांग्रेस को चुनाव आयोग का आखिरी अल्टीमेटम

उत्तराखंड में बेरोजगारी भत्ता कार्ड पर जवाब दाखिल नहीं करना कांग्रेस पर भारी पड़ सकता है. चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री हरीश रावत को आखिरी चेतावनी दी है. आयोग ने कांग्रेस को अंतिम मौका देते हुए आज सुबह नौ बजे तक जवाब दाखिल करने को कहा है.

Advertisement
  • February 12, 2017 8:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
देहरादून : उत्तराखंड में बेरोजगारी भत्ता कार्ड पर जवाब दाखिल नहीं करना कांग्रेस पर भारी पड़ सकता है. चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री हरीश रावत को आखिरी चेतावनी दी है. आयोग ने कांग्रेस को अंतिम मौका देते हुए आज सुबह नौ बजे तक जवाब दाखिल करने को कहा है. 
 
प्रतिबंध के बावजूद बेरोजगारी भत्ता कार्ड के वितरण और ऑनलाइन पंजीकरण जारी रखने पर चुनाव आयोग से कांग्रेस को चेतावनी मिली है. अगर इसबार जवाब नहीं मिला तो सभी कांग्रेस प्रत्याशियों की प्रचार सामग्री सीज कर दी जाएगी. 
 
बता दें कि कांग्रेस ने 22 जनवरी को बेरोजगारी भत्ता कार्ड वितरण और पंजीकरण के लिए अनुमति मांगी थी. जिसे 23 जनवरी को खारिज कर दिया गया था. इसके बाद भी पार्टी ने समारोह आयोजित किया और कार्ड लांच करके उसका वितरण शुरु कर दिया था. 
 
 
इसकी शिकायत भाजपा ने चुनाव आयोग से की थी. आयोग ने शिकायत पर कांग्रेस को नोटिस जारी किया था. बावजूद इसके कार्ड वितरण और ऑनलाइन पंजीकरण बंद नहीं किया गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आठ फरवरी को दोबारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस जारी करके 9 फरवरी को जवाब देने के लिए कहा था लेकिन इस बार भी जवाब नहीं मिला. 

Tags

Advertisement