Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • किसान आंदोलन में भीड़ को उकसाने के आरोप में कांग्रेस विधायक शकुंतला पर केस दर्ज

किसान आंदोलन में भीड़ को उकसाने के आरोप में कांग्रेस विधायक शकुंतला पर केस दर्ज

मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान भीड़ को उकसाने के आरोप में कांग्रेस विधायक शकुंतला खटीक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. शिवपुरी के करेरा से कांग्रेस विधायक शकुंतला पर भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप है.

Advertisement
  • June 13, 2017 4:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
शिवपुरी : मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान भीड़ को उकसाने के आरोप में कांग्रेस विधायक शकुंतला खटीक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. शिवपुरी के करेरा से कांग्रेस विधायक शकुंतला पर भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप है.
 
शकुंतला के खिलाफ करेरा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें कि मध्य प्रदेश में कर्ज माफी को लेकर हुए किसान आंदोलन के दौरान एक वीडियो खासा वायरल हुई थी, जिसमें शकुंतला अपने समर्थकों को उकसाते हुए दिख रही थीं.
 
कांग्रेस विधायक ने खुलेआम अपने समर्थकों को थाने में आग लगाने के लिए उकसाया था. वायरल हुए वीडियो में शकुंतला बोल रही थीं- थाने में आग लगा दो, थाने में आग लगा दो.
 
क्या था मामला ?
मंदसौर में पुलिस फायरिंग में किसानों की मौत का विरोध जताने के लिए विधायक शकुंतला खटीक समर्थकों के साथ प्रदर्शन कर रही थीं, इसी दौरान पुलिस पर वो भड़क उठीं. दरअसल विधायक शकुंतला खटीक की अगुवाई में सीएम का पुतला दहन हो रहा था. पुलिस ने पुतला बुझाने के लिए पानी फेंका जो विधायक पर गिर गया और वो भड़क उठीं.
 
इतना ही नहीं विधायक शकुंतला खटीक पानी फेंकने का आदेश देने वाले पुलिसवाले के खिलाफ धरने पर भी बैठ गईं और उसे खूब खरी-खोटी सुनाई. विधायक शकुंतला खटीक को समझाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अफसर पहुंचे तो उन्होंने कहा कि तीन दिन के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो सबक सिखाऊंगी. 
 
 
बता दें कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस फायरिंग में पांच किसानों की मौत के बाद से ही किसान उग्र हो गए थे. किसानों ने उग्र आंदोलन शुरू कर दिया था. जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान शांति की अपील करते हुए उपवास में बैठ गए थे. मृत किसानों के परिजनों ने शिवराज से मुलाकात की और उनसे उपवास तोड़ने की अपील की थी.
 
शिवराज ने फिलहाल उपवास तोड़ लिया है. उन्होंने किसानों के लिए नई टीम का गठन करने का ऐलान किया है, साथ ही हिंसा के लिए जिम्मेदार तत्वों पर कार्रवाई की बात भी कही है.

Tags

Advertisement